33.5 C
Burhānpur
Friday, April 4, 2025
33.5 C
Burhānpur
spot_img
Homeराष्ट्रीयपाल आश्रम होली महोत्सव: महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठोड का भव्य स्वागत
Burhānpur
clear sky
33.5 ° C
33.5 °
33.5 °
14 %
3.3kmh
0 %
Fri
33 °
Sat
41 °
Sun
42 °
Mon
43 °
Tue
44 °
spot_img

पाल आश्रम होली महोत्सव: महाराष्ट्र के मंत्री संजय राठोड का भव्य स्वागत

  • होली महोत्सव में मंत्रमुग्ध करने वाला माहौल, संजय राठोड ने साझा किए आध्यात्मिक अनुभव

– छोटूलाल चव्हाण की रिपोर्ट
रावेर। पाल वृंदावन धाम आश्रम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक दिवसीय होली मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र राज्य के मृदा एवं जलसंधारण मंत्री संजय राठोड ने अपने परिवार सहित मुख्य अतिथि के रूप में सहभाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धेय संत श्री गोपाल चैतन्य जी महाराज के सानिध्य में भक्तों के साथ रंगारंग होली महोत्सव का आनंद लिया।
संत परंपरा और सत्संग का आशीर्वाद
मंत्री संजय राठोड ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्होंने 2007 और 2008 में परम पूज्य संत श्री लक्ष्मण चैतन्य बापूजी के दर्शन किए थे और समय-समय पर उनकी अमृतवाणी का लाभ उठाया है। उन्होंने इस आशीर्वाद को ही अपनी सफलता का मूल बताया और कहा कि इसी कृपा से वे चौथी बार मंत्री पद पर कार्य कर रहे हैं।
होली मिलन महोत्सव का दिव्य आयोजन
इस विशेष आयोजन में हजारों चैतन्य साधक परिवारों ने भाग लिया और संतों के आशीर्वाद से कार्यक्रम को दिव्यता प्रदान की। व्यासपीठ पर कई प्रतिष्ठित संत और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। जिनमें महामंडलेश्वर श्री जनार्धन हरी जी महाराज (फैजपुर), स्वामी राघवानंद जी महाराज (झिरण्या), रावेर विधायक अमोल जी जावले, आश्रम के ब्रह्मचारी एवं साधक परिवार। संतों के सानिध्य में सत्संग, भजन-कीर्तन और होली महोत्सव का आयोजन हुआ, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक शांति और आंतरिक आनंद की अनुभूति हुई।
आध्यात्मिकता, भक्ति और रंगों के उत्सव
पाल वृंदावन धाम आश्रम का यह होली मिलन महोत्सव आध्यात्मिकता, भक्ति और रंगों के उत्सव का अद्भुत संगम था। मंत्री संजय राठोड और संतों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामयी बना दिया। भक्तों ने इस पावन अवसर पर भक्ति और उल्लास के रंगों में रंगकर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img