-
फेसबुक यूज़र पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का मामला दर्ज
बुरहानपुर। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले एक फेसबुक पोस्ट ने बुरहानपुर के लालबाग क्षेत्र में आस्था की लहर को आक्रोश में बदल दिया। शुक्रवार को विक्की वाखले, निवासी सिंधी बस्ती पठानवाड़ी, ने लालबाग थाने में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई। जिसमें फेसबुक आईडी मोह. एहफाज़ द्वारा भगवान शिव के शिवलिंग पर अशोभनीय टिप्पणी और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया गया। पोस्ट में एक वीडियो साझा किया गया जिसमें शिवलिंग पर अशोभनीय टिप्पणी की गई। जो हिंदू समाज की गहरी आस्था पर आघात है।
थाना प्रभारी की अगुवाई में शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले को आमद क्रमांक 119/2025 पर दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई। जांच में सामने आया कि आरोपी मो. एहफाज पिता मो. जब्बार, निवासी आज़ादनगर, द्वारा कलेक्टर बुरहानपुर के आदेश क्रमांक क/न्या.लि./2025/1920 दिनांक 25/03/2025 का उल्लंघन भी किया गया है। अतः आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 223 के तहत आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।