-
कुछ दिनों से चल रही थी अस्पताल को चकाचक करने की तैयारी
बुरहानपुर। पिछले कुछ दिनों से कायाकल्प की टीम के आगमन से पहले जिला अस्पताल का कोना कोना चमकाया जा रहा था। शुक्रवार को खंडवा से पहुंची टीम ने अस्पताल का रिकार्ड जांचा। साथ ही सभी वार्डों का निरीक्षण किया। मरीजों से भी बातचीत की। कर्मचारियों से फीडबैक लिया। इसी आधार पर अस्पताल को आगे चलकर अंक मिलेंगे। जिसके बाद संसाधन और सुविधाएं और बढ़ेगी।
दरअसल जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को खंडवा से कायाकल्प अभियान की टीम पहुंची। टीम सदस्य डॉ मधु तंतवार ने जिला अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। साफ सफाई की स्थिति देखी। साथ ही दस्तावेज भी चेक किए। मरीजों के साथ व्यवहार, अब तक मिली सुविधाओं आदि की जानकारी ली गई। गौरतलब है कि कायाकल्प अभियान के निरीक्षण को लेकर गुरुवार को जिला अस्पताल में साफ सफाई करने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया था। पूरे परिसर को चकाचक किया गया था। जिला अस्पताल का कायाकल्प की टीम द्वारा समय समय पर निरीक्षण किया जाता है। व्यवस्था बेहतर होने पर अंक मिलते हैं। उसी आधार पर आगे सुविधाओं और संसाधनों को बढ़ाया जाता है।
सभी वार्ड देखे, दुरूस्त पाई व्यवस्थाएं
खंडवा से आईं कायाकल्प टीम की डॉ मधु तंतवार ने जिला अस्पताल के सभी वार्ड का निरीक्षण किया। रिकार्ड भी चेक किए। कर्मचारी स्टाफ ने कहा सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई। दरअसल अस्पताल की सुविधाएं व्यवस्थित करने के लिए प्रबंधन पहले से ही जुटा हुआ था।
बेहतर अंक मिलने पर पहले भी मिली हैं सुविधाएं
इससे पहले भी जब जब जिला अस्पताल को बेहतर अंक मिले हैं तब तब संसाधन और सुविधाएं बढ़ी है। अस्पताल में हुए घोटाले के बाद कुछ समय तो व्यवस्थाएं चरमराती रही, लेकिन अब धीरे धीरे यह पटरी पर लौट रही है। कायाकल्प में बेहतर अंक लाने के प्रयास प्रबंधन कर रहा है।
……