30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरजनसुनवाई- वन विभाग ने उखाड़ी अतिक्रमणकारियों की तुअर की फसल, शिकायत लेकर...
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

जनसुनवाई- वन विभाग ने उखाड़ी अतिक्रमणकारियों की तुअर की फसल, शिकायत लेकर पहुंचे

  • जनसुनवाई में पहुंचने लगी शिकायतें, दो माह से आचार संहिता के कारण लगा था ब्रेक, अफसरों ने की सुनवाई

बुरहानपुर। करीब 2 माह से लोग अपनी पीड़ा कहीं बता नहीं पा रहे थे। जैसे ही आचार संहिता हटी लोगों का जन सुनवाई में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मंगलवार को कईं दिलचस्प मामले सामने आए।
दरअसल आचार संहिता हटने के बाद पिछले मंगलवार जनसुनवाई में कम भीड़ थी, लेकिन इस बार शिकायतों का अंबार लग गया। सुबह से ही जिलेभर से पीड़ित अपनी अपनी शिकायतें लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचने लगे। अफसरों ने कुछ शिकायतों का मौके पर निराकरण किया तो कुछ को संबंधित विभागों को भेजा है।
वन विभाग ने उखाड़ी फसल
ग्राम मालवीर टांडा से कुछ आदिवासी वन विभाग की शिकायत लेकर पहुंचे। शिकायत में केसरिया सहित अन्य आदिवासियों ने कहा-वन विभाग ने मालवीर टांडा में तुअर की फसल को नष्ट कर दिया। यहां हमारा वन भूमि पर 1998 से कब्जा है। करीब 250 लोग रह रहे हैं। अभी पट्टे नहीं मिले हैं।
4.39 लाख रूपए कराई थी एफडी, मांगी तो कहा जो करना है करो
मंगलवार को सिंधीपुरा की एक महिला शाख सहकारी समिति द्वारा जमा एफडी नहीं लौटाने की शिकायत जनसुनवाई में की गई। संतोष खंडे ने कहा 4.39 लाख रूपए संस्था में एफडी कराई थी। दो किस्त दी इसके बाद पैसा नहीं दे रहे। अफसरों को शिकायत की गई।
शहरी क्षेत्र में पावरलूम से लोग परेशान
शहर के वार्ड नंबर 3 शिकारपुरा में पावरलूम संचालित हो रहा है। इसे लेकर ललिता गणेश वरमंडल, रविंद्र गणेश वरमंडल, पूनम रविंद्र वरमंडल की ओर से एक शिकायत जनसुनवाई में की गई। जिसमें कहा गया कि घर के पड़ोस में पावरलूम संचालित होने से दिक्कत होती है। शोर के कारण कानों से सुनाई देना बंद हो गया है। छोटे बच्चे भी परेशान होते हैं इसलिए रहवासी क्षेत्र से पावरलूम हटाया जाना चाहिए।
महिला के साथ एक लाख की धोखाधड़ी
गेंदी बाई पति स्व. रमेश राउत निवासी ग्राम कालमाटी ने जनसुनवाई में शिकायत की कि 27 जुलाई 21 को मेरे पति की कैंसर बीमारी से मौत हो गई। संबल योजना के तहत पीपलगांव रैयत बैंक में 2 लाख रूपए आए। पैसा निकालने गई तो केलन पाटिल नामक व्यक्ति ने कहा एक लाख निकाल लो। एक लाख की एफडी कर दो। चार पांच दिन बाद उसने एक कागज दिया और कहा यह एफडी का कागज है। एक साल बाद बैंक में पैसा निकालने गई तो तो पता चला एफडी हुई ही नहीं है। महिला ने थाने में लिखित शिकायत कीफ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। अब महिला जनसुनवाई में भी पैसा वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर शिकायत करने पहुंची।
शिक्षिका के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे बच्चे, पालक
लोहार मंडी स्थित एक उर्दू स्कूल की शिक्षिका की शिकायत लेकर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, बच्चे और पालक पहुंचे। शिकायत में उन्होंने कहा कि शिक्षिका द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की जाती है इसलिए शिकायत पर पूर्व में उन्हें हटा दिया गया था। अब जिला शिक्षाधिकारी ने दोबारा उनकी पदस्थापना उसी शाला में कर दी है। इससे बच्चों में डर है कि शिक्षिका फिर उनके साथ ऐसा कर सकती है। इसे लेकर जनसुनवाई में शिकायत करने पर अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान जिला शिक्षाधिकारी को जांच के लिए कहा।
40 से अधिक आई शिकायतें
मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में करीब 40 से अधिक शिकायतें आई। इस दौश्रान अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजन की समस्याओं को सुना। आवेदन पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर अशोक कुमार जाधव, डिप्टी कलेक्टर सरोज सिंह परिहार, महिला, बाल विकास अधिकारी सुमन पिल्लई, जिला आपूर्ति अधिकारी अर्चना नागपुरे सहित अन्य विभाग के अफसर मौजूद थे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img