-
इटारसी भुसावल रेलवे ट्रैक पर मिला था शव, ट्रेन के पायलट ने असीरगढ़ स्टेशन पर दी थी सूचना
बुरहानपुर। ट्रेन से कटने पर निंबोला थाना क्षेत्र के ग्राम चुलखान के पास रविवार सुबह करीब 7.30 बजे 35 साल के एक युवक की मौत हो गई थी। इसकी सूचना रेलवे के पायलट ने असीरगढ़ रेलवे स्टेशन को दी। स्टेशन से ट्रेकमैन विजय मीणा मौके पर पहुंचे और निंबोला थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बरामद कर उसे बुरहानपुर जिला अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखा था। परिजन का पता नहीं चलने पर तीसरे दिन युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी थी कि तभी उसके परिजन उसे ढूँढते हुए पहुंच गए। युवक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले थे इसलिए उसकी पहचान मुश्किल हो रही थी। शव भी क्षत विक्षत अवस्था में था। युवक पीला जैकेट, जिंस की पेंट और पीला शर्ट पहने हुए था। खंभा नंबर 509-15 से उसका शव बरामद किया गया था।
ऐसे हुई युवक की पहचान
दरअसल मंगलवार को युवक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तभी उसके परिजन पहुंचे और युवक की पहचान उसके कपड़े और चप्पल से की। अगर थोड़ी देर होती तो नगर निगम कर्मचारी शव का अंतिम संस्कार करवा चुके होते। मृतक की पहचान नसीराबाद निवासी सुखदेव भील के नाम से हुई है। ट्रेन से कटने पर उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए थे।
तीन दिन तक जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया शव
युवक की मौत रविवार को हुई थी। उसका शव तीन दिन तक जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया। मंगलवार को तीसरे दिन उसका अंतिम संस्कार किया जाने वाला था, क्योंकि परिजन का पता नहीं चल पा रहा था। रेलवे पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट चलाई थी। मंगलवार को नगर निगम ने शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी। सुबह लगभग 11 बजे शव लेकर निकलने ही वाले थे कि इतने में परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। परिजन को कपड़े और चप्पल दिखाई। इससे परिजन ने शव की पहचान की। निंबोला थाना पुलिस ने शव को परिजन के सुपुर्द किया।
….