-
पहले भी शिक्षक अफसरों को शिकायत कर वेतन की कर चुके मांग
बुरहानपुर। जनजातीय विभाग के पास करोड़ों का बजट रहता है, लेकिन इसके बाद भी कभी नियमित तो कभी अस्थायी कर्मचारियों का वेतन समय पर नहीं दिया जाता। ऐसे में कर्मचारी परेशान होते रहते हैं। सोमवार को जनजातीय विभाग की स्कूलों में पदस्थ शिक्षक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल जनजातीय विभाग की स्कूलों में पदस्थ करीब 35 नव नियुक्त शिक्षकों को तीन से 6 माह का वेतन नहीं मिला। किसी शिक्षक का 3 माह तो किसी का 6 माह का वेतन बकाया है। इसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। मंगलवार दोपहर काफी संख्या में शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे और संयुक्त कलेक्टर अशोक कुमार जाधव को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कहा-बाहरी जिलों बैतूल, होशंगाबाद, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, सीहोर, धार सहित एक दर्जन शहरों से अतिथि शिक्षकों की बुरहानपुर में पदस्थापना हुई है। अप्रैल माह से यहां स्कूलों में पदस्थ हैं, लेकिन अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया। शिक्षक वर्ग एक, दो और तीन श्रेणी के हैं। सभी वेतन नहीं मिलने से आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं। इससे पहले भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इन संकुलों में पदस्थ हैं शिक्षक
शिक्षक जितेंद्र काजले ने कहा- खकनार, तुकईथड़, देड़तलाई, डोईफोड़िया, सिरपुर, भातखेड़ा, नावरा, अंबाड़ा, नेपानगर में शिक्षक पदस्थ हैं। किसी का बकाया तीन तो किसी का 6 माह का है। संकुलों में जाते हैं तो सही जवाब नहीं मिलता। शिक्षकों ने अफसरों से वेतन दिलाने की मांग की।