30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरबिजली कंपनी काट रही अधिक बिल बकायादारों के कनेक्शन, अधिकांश लोगों ने...
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

बिजली कंपनी काट रही अधिक बिल बकायादारों के कनेक्शन, अधिकांश लोगों ने सितंबर से नहीं भरे बिल

  • 3 माह से बिजली का बिल नहीं भर रहे थे कईं उपभोक्ता, चुनाव निपटते ही बिजली कंपनी कार्यालय में लगी भीड़ 

  • शहर में करीब 28 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं पर बकाया है 11.65 करोड़

बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। आचार संहिता भी हट गई है। इसके बाद बिजली कंपनी के हाल भी खुल गए हैं और बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
ददरअसल इन दिनों बिजली कंपनी दफ्तर में बिजली का बिल अदा करने वाले उपभोक्ताओं की कतार लग रही है। विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अगस्त तक के बकाया बिजली बिल स्थगित करने की घोषणा की थी। इसका असर यह हुआ कि लोगों ने अगले महीनों के बिल भरना भी बंद कर दिए। शहर में 28 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनी का 11 करोड़ 65 लाख रुपए बिल बकाया है।
अधिकांश लोगों ने सितंबर से नहीं भरे बिल
खास बात यह है कि चुनावी घोषणा के चक्कर में अधिकांश लोगों ने माह सितंबर से बिजली का बिल ही अदा नहीं किया था। जबकि घोषणा अगस्त तक की थी। यह बिल उपभोक्ताओं के अगले माह के बिल में जुड़ते आते रहे और अब अधिकांश ऐसे उपभोक्ता बिल अदा करने पहुंचे जिनके तीन तीन माह के बिल बकाया था। इसमें घरेलु, व्यावसायिक और औद्योगिक सहित सरकारी विभागों के कनेक्शन भी शामिल हैं।
शहर में हैं 68 हजार बिजली उपभोक्ता
बुरहानपुर शहर में बिजली कंपनी के 68 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं। इनमें सभी तरह के उपभोक्ता शामिल हैं। घरेलू उपभोक्ता 54 हजार 873, व्यावसायिक 8 हजार 243, औद्योगिक 4845 और नगर निगम सहित अन्य सरकारी विभाग तथा अन्य उपभोक्ता हैं। 22 हजार 808 घरेलु, 3273 व्यावसायिक और 1924 औद्योगिक बकायादारों पर 11 करोड़ 65 लाख रुपए का बिल बाकी है।
नहीं हो पा रही थी बिल वसूली, अब हो रही सख्ती
विधानसभा चुनाव के कारण बिजली कंपनी को बिलों की वसूली करना मुश्किल जा रहा था, लेकिन अब जैसे ही विधानसभा चुनाव संपन्न हुए कंपनी ने वसूली अभियान तेज कर दिया और प्रतिदिन टीमें शहर में घूम रही है। बताया जा रहा है कि करीब चार पांच दिन में 400 से अधिक कनेक्शन भी काटे गएए हैं। इसके कारण अब यहां बिल अदा करने आने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ गई है।
कनेक्शन कटने पर देना होता है 200 रूपए शुल्क
अगर किसी उपभोक्ता का बिजली बिल अदा न होने पर कनेक्शन काटा जाता है तो दूसरी बार कनेक्शन जोड़ने के लिए उसे 200 रूपए शुल्क भी अदा करना पड़ता है। इसलिए अधिकांश उपभोक्ता इस परेशानी से बचने के लिए अब खुद ही बिजली कंपनी कार्यालय पहुंचकर बिल अदा कर रहे हैं।
वर्जन-
सख्ती से की जा रही वसूली
-जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया हैं उनसे वसूली की जा रही है। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
-प्रेमचंद पटेल, शहर कार्यपालन यंत्री बिजली कंपनी बुरहानपुर

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img