-
दुकानदार कहते रहे पहले समय तो देते फिर तोड़ना था, किसी ने एक नहीं सुनी, कईं गुमठियों को जेसीबी से तोड़ा
-
लगातार जारी रहेगी अतिक्रमण हटाओ मुहीम, दुकानदारों ने कहा काफी नुकसान हो गया
बुरहानपुर। शनिवार दोपहर नगर निगम की टीम ने जय स्तंभ से लेकर इकबाल चौक तक गुमठियों को हटाने की कार्रवाई की गई। अफसरों ने कहां महापौर, आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है, क्योंकि बार बार शिकायत मिल रही थी कि आमजन को आवागमन में बाधा हो रही है। वहीं अधिकांश दुकानदार कहते रहे हमें समय देते तो हम पहले ही हटा लेते ऐसे में काफी नुकसान हो गया।
दरअसल नगर निगम द्वारा शनिवार को शहर में अतिक्रमण मुहीम चलाई गई। इस दौरान जय स्तंभ से इकबाल चौक तक करीब दर्जनभर से अधिक गुमठियों को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से भी अपना अतिक्रमण हटा लिया तो वहीं इस दौरान टीम को दुकानदारों के विरोध का भी सामना भी करना पड़ा।
जहां हाकर्स झोन बनाकर बसाया था वहां से भी हटाई गुमठियां
खास बात यह है कि जहां नगर निगम ने हाकर्स जोन बनाए थे वहां भी टीम पहुंची और गुमठियों को जेसीबी से तोड़ दिया गया। कांग्रेस नेता अकील औलिया ने निगम की टीम से चर्चा की। उन्होंने कहा समय दिया जाए। दोपहर तक गुमठियां हटा देंगे, लेकिन तब तक काफी गुमठियां तोड़ दी गई थी। कांग्रेस नेता अकील औलिया ने इसका खुलकर विरोध करते हुए यह एक तरह से मनमानी की जा रही है। कईं दुकानदारों का खासा नुकसान हो गया है।
दुकानदारों ने कहा कोई सूचना नहीं दी
अधिकांश दुकानदारों ने कहा कि हमें नगर निगम की ओर से पहले कोई सूचना नहीं दी और आज आकर जेसीबी चला दी गई। इससे काफी नुकसान हुआ है। वहीं निगम अफसरों ने कहा कि महापौरए आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
और इधर……।
सीएम के आदेश के बाद धर्मगुरूओं, गणमान्यजन की बैठक
लाउडस्पीकर को लेकर शनिवार शाम कलेक्टर कार्यालय में धर्मगुरूओं, गणमान्यजनों की बैठक आयोजित की गई। एडीएम सीएल सिंगाड़े ने बताया-शासन के निर्देश आए हैं। इसके संबंध में आज बैठक का आयोजन किया। सभी धर्मगुरूओं को बुलाया गया। उनसे अपेक्षा की गई कि आदेश का पालन करें। पांच दिन का समय दिया गया। जिन्होंने विधिवत अनुमति प्राप्त नहीं की है वह परमिशन लें। नायब तहसीलदार से उपर सक्षम अधिकारी इसकी अनुमति देंगे। डेसीबल नापने के लिए उड़नदस्ते को एक यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा। नियमों में प्रोसेस निर्धारित की गई है। सभी को जागरूक किया जा रहा है। शिकायतें भी आमंत्रित की जाएगी। कंट्रोल रूम बनाया गया है। डीजे को लेकर भी यह नियम लागू होगा।