-
निजी स्कूल संचालक ने एसपी को पत्र देकर दी सफाई
बुरहानपुर। निजी स्कूल की संचालिका ने स्कूल की ओर से बच्चों को चर्च ले जाकर प्रार्थना कराने, सेंटा बनाने की बात से इनकार किया है। दरअसल एक दिन पहले क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों को चर्च ले जाकर प्रार्थना कराने की शिकायत हिन्दू जागरण मंच की ओर से एसपी देवेंद्र पाटीदार को की गई थी। स्कूल संचालक, अभिभावक आदि ने इसे नकारते हुए एसपी से मुलाकात की और कहा जो कहा जा रहा है ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
दरअसल हिन्दू जागण मंच की ओर से जिला संयोजक अजीत परदेसी ने टोडलर्स किंडरगार्टेन स्कूल के खिलाफ शिकायत की थी जिसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आदेश दिए हैं कि क्रिसमस के समय किसी भी स्कूल, कॉलेज या अन्य शैक्षणिक संस्था में किसी भी छात्र, छात्रा को उसके माता पिता या गार्जियन की लिखित सहमति, अनुमति के बच्चों को सेंट क्लाज बनाने, प्रार्थना न कराने के आदेश दिए थे। बिना किसी माता पिता की सहमति, अनुमति के किसी भी छात्र को सेंट क्लाज वेशभूषा पहनाई जाती है या प्रार्थना कराई जाती है तो ऐसे में स्कूल पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिकायत में हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक ने कहा बुरहानपुर स्थित प्रायवेट स्कूल टॉडलर्स किन्डरगार्टेन के संचालक, प्राचार्य ने स्कूल के मासूम बालक बालिकाओं को ऑटो में बैठाकर चर्च में ले जाकर वहां प्रार्थना करवाई। इससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है। संचालक पर कार्रवाई होना चाहिए। वहीं शुक्रवार दोपहर स्कूल संचालकए कुछ अभिभावक एसपी से मिलने पहुंचे।
एजुकेशन टूर के तहत मैथोडिस्ट चर्च का विजिट कराया – ज्योति पटेल स्कूल संचालक
इसे लेकर टॉडलर्स किन्डरगार्टेन स्कूल संचालक ज्योति पटेल ने एसपी को लिखित जवाब में कहा हमारी स्कूल में 23 दिसंबर शनिवार को बच्चों के लिए एजुकेशन टूर ले जाया गया था। हमारे द्वारा पैरेंट्स को वाटसएप्प के माध्यम से 3 दिन पहले सूचित कर दिया गया था। पालकों की अनुमति थी। पालकों द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताई गई थी। 23 दिसंबर को बच्चों को विजिट के लिए भेजा। हमने विजित कराई। फादर ने बच्चों को आर्शीवचन दिए। बच्चों या हमारे द्वारा कोई प्रार्थना नहीं की गई। पिछले 25 साल से हम प्ले ग्रुप से केजी 2 तक के छात्रों को पढ़ाते हैं। हर साल एजुकेशनल के टूर के तहत धार्मिक, शैक्षणिक, सार्वजनि स्थलों पर बच्चों को विजिट करवाकर प्रायोगिक ज्ञान देते हैं। विद्यालायों में सर्वधर्म समान शिक्षा दी जाती है। बच्चों को धर्मनिरपेक्ष बनाना हमारा कर्त्तव्य है। इस विजिट द्वारा हमारी कभी भी किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की मंशा नहीं रही। फिर भी किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। भविष्य में हमारी संस्था द्वारा पालकों की लिखित अनुमति, सहमति लेकर ही त्योहार या उत्सव मनाएंगे।
वर्जन-
मामला जांच में लिया गया
* दो दिन पहले शिकायत आई थी। स्कूल पर आरोप लगाए थे। इस संबंध में स्कूल संचालक ने भी अपना पक्ष रखा है। इसकी जांच करा रहे हैं। जो वास्तविक स्थिति होगी उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।
-देवेंद्र पाटीदार, एसपी बुरहानपुर