42.1 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
42.1 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरभीम आर्मी ने कोरेगांव के शहीदों के 206वें शौर्य दिवस पर बाइक...
Burhānpur
clear sky
42.1 ° C
42.1 °
42.1 °
9 %
6.3kmh
0 %
Sun
42 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
Thu
44 °
spot_img

भीम आर्मी ने कोरेगांव के शहीदों के 206वें शौर्य दिवस पर बाइक रैल निकाली

बुरहानपुर। भीम आर्मी की ओर से सोमवार को ग्राम लोनी से बाइक रैली निकाली गई। भीमा कोरेगांव के शहीदों के 206वें शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में भीम आर्मी ने यह बाइक रैली निकाली। डॉ बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा के पास सम्मान समारोह और समापन हुआ।
भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढ़े ने बताया हर साल की तरह इस साल भी भीमा कोरेगांव के शहीदों की शहादत का अभिवादन करने के लिए मोटर साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें जिले के समस्त समाजसेवी, समाज चिंतकों ने भाग लिया। रैली ग्राम लोनी से निकलकर बहादरपुर, मोहम्मदपुरा कलेक्ट्रेट रोड होते हुए सिंधी बस्ती, लालबाग, लोधीपुरा, गणपति थाने से होते हुए सिंधी बस्ती से शनवारा, जय स्तंभ, इकबाल चौक, गांधी चौक, फव्वारा चौक, अग्रसेन चौराहा, पांडुमल चौराहा, राजपुरा मार्ग से डाकवाड़ी, बड़ा पोस्ट ऑफिस डॉ बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंचे। यहां समापन हुआ।
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस पर डॉ आंबेडकर सामाजिक एकता मंच शाखा नेपानगर द्वारा नगर में बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ शौर्य दिवस मनाया गया। इस दौरान बाइक रैली निकाली गई। रैली नगर के मनोज टॉकीज से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए डॉ बाबासाहेब अंबेडकर प्रांगण पहुंची। यहां समापन व मानवंदना अभिवादन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम विशेष में दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया शाखा नेपानगर, माता रमाबाई महिला मंडल का भी सहयोग रहा। सामाजिक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष गौतम इंगले द्वारा विशाल रैली का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर आंबेडकर सामाजिक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष गौतम इंगले, छगन पटाइत, रविंद्र रायपुरे, उत्तम इंगले, विनोद बाविस्कर, नरवेश तायड़े, भास्कर मेढे़, सिद्धार्थ शिंदे, हरीश शिंदे, सुनील शिंदे, सिद्धार्थ तायड़े, योगेश इंगले, योगेश साल्वे, विष्णु थाते, राजेश गोपाल, राजेंद्र मसाने, रविंद्र इंगले, भीमराव गायकवाड़, दिलीप गायकवाड़, किशोर तायड़े आदि मौजूद थे।
………

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img