-
सीएम से मिलकर बात रखने की तैयारी, प्रतिनिधिमंडल के साथ एसपी-कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे
-
शाहपुर में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष और उनके भाई के मकान को अतिक्रमण माना, जारी किया है नोटिस
बुरहानपुर। कभी शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष रहे युवराज महाजन इन दिनों राजनीति का शिकार हो रहे हैं। यह बात शाहपुर के लोगों और नेताओं ने कही। इसके साथ ही पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान नंदु भैया के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने तो खुलकर आरोप लगाए हैं कि सब कुछ राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है।
दरअसल शाहपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष युवराज पिता हरिभाउ महाजन और उनके भाई नारायण महाजन को नगर परिषद शाहपुर ने अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है। वह वार्ड नंबर 11 तानाजी वार्ड में निवासरत हैं। आरोप है कि दोनों भाइयों के पक्के मकान को तोड़ने के लिए नगर परिषद द्वारा बार बार नोटिस दिया जा रहा है। इसे लेकर नेताओं में आक्रोश है और वह इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। निष्पक्ष जांच की मांग भी उठा रहे हैं।
कलेक्टर-एसपी से मिलने पहुंचे, दस्तावेज भी बताए
शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्व नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान, पूर्व निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, राजू जोशी आदि कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी देवेंद्र पाटीदार से मिलने पहुंचे। लिखित शिकायत कर शाहपुर नगर परिषद की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए मजिस्ट्रेट स्तर से जांच कराने की मांग की। साथ ही मीडिया से चर्चा में हर्षवर्धनसिंह ने आरोप लगाए कि यह सब राजनीतिक द्ववेश के चलते किया जा रहा है। उन्होंने कहा-हम कलेक्टर, एसपी से मिलने आए थे कि शाहपुर नगर परिषद द्वारा जो अतिक्रमण हटाने के नाम पर विंध्वस किया गया है उसे रोंकें। गरीब व्यापारी जो छोटे छोटे व्यापार करते हैं। पंचर की दुकान चलाते हैं उनके पेट पर लात मारने का काम किया गया है। द्वेश की भावना से किया गया। वहां एकलौता पक्का मकान जिसे नोटिस दिया गया वह युवराज महाजन का है। उनके अलावा किसी पक्के मकान को नोटिस नहीं दिया गया। वहां वह मकान करीब 94 साल से निवासरत हैं। आजादी से पहले उनका रिकार्ड में नाम है। ऐसे कईं मकान बुरहानपुर में भी मिल जाएंगे जिनके 100-100 साल के पजेशन में हैं, लेकिन वह अतिक्रमण में नहीं आ रहे। यह बदले की राजनीति है। मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे। पूरा यकीन है कि मुख्यमंत्री के माध्यम से न्याय होगा।
बेटा बोलो, 94 साल पुराना मकान अतिक्रमण में कैसे आ गया
इसे लेकर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष युवराज महाजन के बेटे राहुल महाजन ने सवाल उठाए। कहा नगर परिषद द्वारा 94 साल पुराने पैतृक मकान को लेकर नोटिस जारी किया गया है। हमारे पास सारे कागज मौजूद हैं। सारे दस्तावेज कलेक्टर, एसपी को दिए हैं। आखिर 94 साल पुराना मकान जो आजादी से भी पांच साल पहले का है वह अब अतिक्रमण में कैसे आ जाएगा।
वर्जन-
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा है
-एक प्रतिनिधिमंडल ने शाहपुर के अतिक्रमण को लेकर अपना पक्ष रखा है। ज्ञापन ले लिया है। उस पर विचार करेंगे। –
– देवेंद्र पाटीदार, एसपी बुरहानपुर।
…….