-
प्रशासन ने पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष युवराज महाजन और उनके भाई का अतिक्रमण किया जमींदोज
-
सीएमओ बोले-NHAI के पत्र के आधार पर राजमार्ग से अतिक्रमण हटाया जा रहा
बुरहानपुर। शनिवार को शाहपुर में भारी पुलिस बल और अफसरों की मौजूदगी में शाहपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष युवराज महाजन और उनके भाई नारायण महाजन का इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग स्थित व्यावसायिक भवन जो अतिक्रमण पर नगर परिषद द्वारा तोड़ा गया। पहले यहां उनका पैतृक मकान था। जबकि वर्तमान में यहां 5 दुकानें थी जो किराये पर चल रही थी।
इसे लेकर नगर परिषद सीएमओ जेपी गुहा ने कहा-एनएचएआई की ओर से राजमार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर एक पत्र मिला था। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। यहां 5 दुकानें थी जिसे जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ने कहा- नगर परिषद द्वारा सीमांकन कर अवैध निर्माण तोड़ा गया है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान प्रभारी एसडीएम भागीरथ वाखला, टीआई अखिलेश मिश्रा भी मौजूद थे। साथ ही काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था।
एक दिन पहले ही एक प्रतिनिधिमंडल ने बुरहानपुर पहुंचकर कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी देवेंद्र पाटीदार से मुलाकात की थी। पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान ने इसे 94 साल पुराना पैतृक मकान बताते हुए आरोप लगाया था कि यह सब एक राजनीति के तहत हो रहा है। केवल एक ही मकान को नोटिस दिया गया था। वहीं अफसरों ने इसे एनएचएआई के आधार पर अतिक्रमण में आने के कारण तोड़ना बताया।
…….