-
शहरी सीमा के बाहर विकास योजना पर चर्चा
बुरहानपुर। कलेक्ट्रेट में नियोजन और पर्यवेक्षण समिति की बैठक की। जिसमें नगर निगम सीमा के बाहर विकास योजना के निवेश क्षेत्र में होने वाले विकास, निर्माण कार्य, निजी भवन के अनियमित निर्माण पर नियंत्रण आदि को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी अतुल पटेल कलेक्टर और जिला अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
विकास योजना में आरक्षित ग्रीन बेल्ट, आमोद, प्रमोद की भूमियों पर भूमि उपयोग अनुसार विकास कार्य किये जाने, विकास योजना के प्रस्तावित नवीन मेजर रोड, रिंग रोड के अनुसार सड़क निर्माण के प्रस्ताव विभाग व्दारा तैयार कराए जाने को कहा गया। इसके लिए सांसद ने टीएनसीपी अफसरों को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा ताकि इसके बाद शहर के लोगों से भी सुझाव लिए जा सकें। टीएनसीपी अफसरों को एक सप्ताह में तीन दिन कैंप ऑफिस लगाने को कहा।
एमपीआरडीसी नगर निगम को मैप की कॉपी उपलब्ध कराए -विधायक
इस दौरान बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस ने एमपीआरडीसी अफसरों से कहा कि नगर निगम को मैप की कॉपी उपलब्ध कराएं ताकि उसके अनुसार प्लानिंग की जा सके। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर गणपति नाका चौराहे से शिकारपुरा चौराहे के बीच 4 पुलिया निर्माण, शिकारपुरा से रेणुका माता मंदिर चौराहे से होते हुए गणपति चौराहे तक रोड डायवर्जन को लेकर चर्चा की।
ताप्ती नदी का पानी दूषित होने से रोका जाए -महापौर
महापौर माधुरी अतुल पटेल ने अमृत 2.0 योजना के तहत निकाय के शेष क्षेत्र में सीवरेज लाइन के लिए तैयार कार्य योजना का जिला स्तरीय समीक्षा व निगरानी समिति से अनुमोदन को लेकर चर्चा की। साथ ही शहरी क्षेत्र से जितने भी नालों का गंदा पानी ताप्ती में मिल रहा हैं उन नालों को रोकने के लिए जेएमसी कंपनी को निर्देशित किया ताकि ताप्ती नदी दूषित ना हो। कलेक्टर भव्या मित्तल ने लोक निर्माण विभाग को गणपति नाका चौराहा के पास नाली 3 मीटर पीछे शिफ्ट करने को कहा।
बैठक में यह भी रहे मौजूद-
बैठक में शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विरेंद्र तिवारी, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, टीएनसीपी प्रभारी आधिकारी जीएल वर्मा, यातायात थाना प्रभारी हंस कुमार झिंझोरे, निगम कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, सहायक आयुक्त वैभव देशमुख आदि मौजूद रहे।