बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर शनिवार प्रात: खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बुरहानपुर के सिलमपुरा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सफाई अभियान चलाया। श्री हनुमान जी के दर्शन कर भक्तजनों के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर सांसद श्री पाटील ने कहा कि स्वच्छता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को जागरुक किया। हर अवसर पर वे स्वच्छता को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने अयोध्या में बने श्री राम मंदिर के निर्माण के बाद उसके उद्घाटन से पूर्व देश को एक बार फिर से स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस बार उन्होंने स्वच्छता के लिए मंदिरों को चुना। देशवासियों से आग्रह किया कि वे मंदिरों की सफाई करके वहां का माहौल बेहतरीन बनाएं। 22 जनवरी को सभी घर आंगन में दीये जलाएं। मंदिर और घर इन दीयों से रोशन करें। प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर ही देश पूरी तैयारी कर चुका है। आम तौर पर साल के अंत में मनाई जाने वाली दीवाली इस बार साल की शुरुआत में मनाई जा रही है। श्रीराम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा आयोध्याधाम में होने जा रही है। यह आयोजन सिर्फ सनातनियों के लिए नहीं, बल्कि हर सम्प्रदाय के लिए खास है। हर व्यक्ति इसमें अपने को शामिल करके भागयशाली समझ रहा है।
प्रभात फेरी में शामिल हुए सांसद बाजाये मंजीरे
श्रीराम जन्मभूमि भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमित्त बुरहानपुर के महाजनापेठ के श्रीराम मंदिर से सतत प्रभात फेरी श्रीराम भक्तों द्वारा निकाली जा रही है। शनिवार सुबह निकली प्रभात फेरी में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने सहभागिता की मंजीरा बजाकर व जयघोष के नारों के साथ रामभक्त टोली द्वारा श्रीराम जय राम जय जय राम की धुन पर महाजनापेठ में भ्रमण किया।