41.6 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
41.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरभाजपा काफी ताकतवर हो गई, हमें आपसी मन मुटाव को एक तरफ...
Burhānpur
clear sky
41.6 ° C
41.6 °
41.6 °
9 %
7.6kmh
0 %
Sun
41 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
Thu
44 °
spot_img

भाजपा काफी ताकतवर हो गई, हमें आपसी मन मुटाव को एक तरफ रखकर पार्टी के लिए सोचना है- डॉ. दोगने 

  • कांग्रेस के खंडवा लोकसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से की एकजुटता की अपील, मंच पर ही एकजुट नजर नहीं आए

  • अब तक मंच पर नजर आने वाले बुरहानपुर विधायक सामने कार्यकर्ताओं के बीच बैठे दिखे, कुछ कांग्रेसी बाहर बैठे रहे

बुरहानपुर। भाजपा काफी ताकतवर हो गई है। हमें आपसी मनमुटाव एक तरफ रखकर पार्टी के लिए सोचना है। किसी भी स्थिति में आगामी लोकसभाा चुनाव जीतना है। यह बात कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी और हरदा विधायक डॉ. आरके दोगने गुरूवार को गुजराती समाज वाड़ी में आयोजित कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं, बूथ प्रभारियों की बैठक में कही, लेकिन कांग्रेसियों में मंच पर ही एकजुटता नजर नहीं आई। अब तक निर्दलीय होते हुए ही कांग्रेस के मंच पर नजर आने वाले ठाकुर सुरेंद्र सिंह पूर्व विधायक होते ही मंच की बजाए सामने कार्यकर्ताओं के बीच बैठे नजर आए तो वहीं कुछ कांग्रेस नेता बैठक की बजाए गुजराती समाज वाड़ी परिसर में कुर्सी लगाकर बैठे थे और नेताओं के भाषण सुन रहे थे।
लोकसभा प्रभारी बोले-देश को बचाना है तो कांग्रेस को लाना बहुत जरूरी
इस दौरान मंच से डॉ. आरके दोगने कहा- देश को बचाने के लिए कांग्रेस को लाना बहुत जरूरी है। आज फिरकापरस्त ताकतें देश को बांटने में लगी है। जातिवाद, धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। इससे बचाने के लिए काम करना पड़ेगा। कांग्रेस का इतिहास है कि हमने देश को आजाद कराया था। आजादी की लड़ाई लड़ी थी। जिन लोगों ने गवाही दी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जेल भिजवाया आज वह सबसे बड़े देशभक्त हो गए और आप देशद्रोही हो गए।
चाय, पानी की दुकानों, सोशल मीडिया पर करें कांग्रेस के कामों की चर्चा
डॉ. दोगने ने कहा- अब हमें सोशल मीडिया पर, पान की दुकान, चाय की दुकान जहां भी चर्चा हो कांग्रेस के इतिहास के बारे में बात करना है। कांग्रेस ने क्या क्या किया है लोगों से यह बात करें। आप यह देखें कि भाजपा ने किया क्या है। जितने डैम है वह कांग्रेस ने बनाए। उसी से आज सिंचाई हो रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में देखें तो कांग्रेस ने काम किया है, लेकिन सरकारी स्कूलों, अस्पतालों की आज हालत क्या हो रही है यह सब बताना पड़ेगा। आगे हम चुनाव कैसे जीत सकते हैं इसकी तैयारी करना है। हमारा एक ही उद्देश्य है कि चुनाव जीतना है। कैसे जीतना है यह आपको सोचना पड़ेगा। अब हमें नीचे से चलना पडे़गा। अब तक उपर से चलते आए हैं तो नुकसान होता आया है। किसी ने हरा दिया, किसी ने जिता दिया। इसे भूलकर एकजुट होकर काम करें। खुलकर काम करना पड़ेगा। हमें परिस्थितियों को देखते हुए चुनाव लड़ना है। आज भाजपा इतनी ताकतवर हो गई है कि आपए हम सब परेशान हैं। हमारे साथ देश की जनता भी उनकी विचारधारा और काम करने के तरीकों से परेशान है।
परिवार में बर्तन टकराते हैं, बाहर नहीं फेंकें जाते
इस दौरान मुरैना विधायक व किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा परिवार संगठित और बड़ा होता है तो बर्तन टकराते हैं इसका मतलब यह नहीं कि बर्तन को बाहर फेंक देते हैं। सलाह, मशविरा कर एहसास कराने की जरूरत है। फिरकापरस्त ताकतों से संगठित होकर लड़ना पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं किया तो तब तक हम न पार्षद का चुनाव जीत सकते हैं न ही लोकसभा, विधानसभा। राजनीतिक जीवन में गलती होती है, लेकिन गलती माफ की जा सकती है। कांग्रेस नेता दुर्गेश शर्मा ने कहा बूथ प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया जाए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अच्छा संदेश दिया है कि अब पार्टी में अनुशासनहीनता नहीं चलेगी। बूथ कमेटियां एक्टिव होना चाहिए। वह कैसे बनी है यह भी देखा जना चाहिए। कांग्रेस में नेताओं की जमात बड़ी है कार्यकर्ता कम है। कार्यकर्ताओं की जमात बढ़ाना पड़ेगी। इस दौरान पूर्व विधायक रविंद्र महाजन, पूर्व विधायक हमीद काजी, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष रामकिशन पटेल, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, पूर्व निगम अध्यक्ष गौरी शर्मा, प्रवक्ता शेख रूस्तम सहित अन्य मौजूद थे।
नेपानगर में भी ली कार्यकर्ताओं की बैठक
दोपहर एक बजे से लोकसभा प्रभारी डॉ. आरके दोगने ने नेपानगर में भी कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने यहां भी सभी से एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील की। कार्यकर्ताओं से कहा कांग्रेस के कामों की चर्चा करें। इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रकाश सिंह बैस, ग्रामीण अध्यक्ष रामकिशन पटेल, ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष जगमीतसिंह जॉली सहित काफी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
…..

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img