-
छह दिनी मेले के चौथे भी ग्रामीणों ने उठाया मेले का लुत्फ
-
29 जनवरी के बदले अब 30 जनवरी तक चलेगा मेला, एसपी ने मंदिर में किया दर्शन
डोईफोडिया। जिले के ग्राम लोखडिया में लगे देश प्रदेश के ख्यात एवं जिले के सबसे बड़े मेले में रविवार को एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मोती माता के दर्शन किए। 200 क्विंटल मिठाई की प्रसादी चढ़ाई। रविवार होने के कारण मेले में खासी भीड़ उमड़ी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शाम 6 बजे तक एक जैसी रही। 25 एकड़ में लगे मेले में शाम तक हर तरफ भीड़ नजर आई।
मंदिर पुजारी बाबू महाराज ने कहा मेले के चौथे दिन मैंने अब भक्तों की इतनी भीड़ नहीं देखी। लोगों ने झूलों सहित मेले का लुत्फ उठाया।मेला समिति ने कहा कि भीड़ को देखते हुए अब मेला सोमवार की बजाय मंगलवार को समाप्त होंगा। सोमवार को भी करीब 50 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मेले का समापन 30 जनवरी के शाम को होगा।
छह दिनी मेले के चौथे दिन रविवार को भी भक्तों ने माता के दर्शन कर झूले, मिकी माउस और मौत के कुएं सहित मनोरंजन के अन्य साधनों का लुत्फ लिया। बच्बों ने खिलौने और महिलाओं ने श्रृंगार सामग्री की खरीदी को। ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण झामु पवार और सचिव प्रकाश राठौड़ ने बताया मेले में छोटी-बड़ी मिलाकर तीन हजार दुकानें लगी हैं। मेले में अब तक 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके हैं। अब तक 2 हजार क्विंटल से ज्यादा प्रसादी चढ़ाई गई है। ट्रस्ट सदस्य ईश्वर जाधव ने बताया रविवार को भी मनत पूरी होने पर भक्तों ने मंदिर में तुलादान किया।
मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले का प्रमाण देकर किया जाएगा सम्मानित
मंदिर ट्रस्ट सदस्य ईश्वर जाधव ने बताया कि मेले के समापन के अवसर पर मेले में अपनी सेवा देने वाले पुलिस प्रशासन, आबकारी विभाग, राजस्व विभाग ,मंदिर और मेले परिसर में सेवा देने वाले कर्मचारी, पंचायती कर्मचारियों के कुछ सदस्यों को उत्कृष्ट कार्य करने पर ट्रस्ट की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस बीच बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने अपनी फैमिली के साथ मंदिर में दर्शन किया।और मेले में सुरक्षा व्यवस्था देखी और झूठों का आनंद उठाया। बुरहानपुर ,नेपानगर के एसडीएम ने भी माता के दर्शन कर झूठों का आनंद लिया लिया।
इस बीच पुजारी बाबू महाराज,ट्रस्ट सचिव प्रकाश राठौड़, मेला समिति अध्यक्ष रामराव पवार,ट्रस्टी जोरसिंह पवार, गणेश जाधव, हजारी सिंह चौहान, मदन राठौड़, रामकिशन चौहान, हीरा महाराज, चरण सिंह जाधव, अर्जुन सिंह जाधव, पंडित रसाल,धनसिंह पवार,घनश्याम पवार,मेला कोषाध्यक्ष विजय राठौड़,अशोक राठौड़ ,गजराज राठौड़,मुरली ठेकेदार सहित मंदिर ट्रस्टी एवं मेला समिति मौजूद थी।