32.7 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
32.7 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशजिलाबदर का विरोध- आदिवासियों ने कलेक्टर परिसर घेरा, जमकर नारेबाजी 
Burhānpur
clear sky
32.7 ° C
32.7 °
32.7 °
17 %
2.7kmh
0 %
Sat
33 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
spot_img

जिलाबदर का विरोध- आदिवासियों ने कलेक्टर परिसर घेरा, जमकर नारेबाजी 

  • पुलिस ने परिसर से किया बाहर, लाउड स्पीकर की छीना झपटी की, सीएसपी बोले- साइलेंस झोन में बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन अनुचित

  • सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे आदिवासी

बुरहानपुर। पिछले दिनों जागृत आदिवासी दलित संगठन के एक कार्यकर्ता अंतराम अवासे को कलेक्टर भव्या मित्तल ने जिला बदर कर दिया। इसके बाद विरोध में मंगलवार को काफी संख्या में आदिवासी और जागृत आदिवासी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर विरोध प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक लाउड स्पीकर लेकर नारेबाजी करते रहे। बाद में पुलिस ने उन्हें वहां से बाहर किया। इस दौरान काफी देर तक बहसबाजी भी हुई। लाउड स्पीकर को लेकर छीना झपटी हुई। हालांकि पुलिस ने उन्हें जाने दिया।
मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे काफी संख्या में जागृत आदिवासी दलित संगठन के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय परिसर में जमा हुए। आदिवासी नेता रतन अलावा ने कहा- पिछले दिनों प्रशासन ने जागृत आदिवासी दलित संगठन के कार्यकर्ता अंतराम अवासे को जिला बदर किया है यह अनुचित है। वहीं जब काफी देर तक आदिवासी विरोध प्रदर्शन करते रहे तो एसडीएम पल्लवी पुराणिक, सीएसपी गौरव पाटिल, तहसीलदार रामलाल पगारे, लालबाग थाना प्रभारी अमित जादौन यहां पहुंचे और अन्य थानों से पुलिस बल यहां बुला लिया गया। इस दौरान आदिवासी कहते रहे कि हम ज्ञापन देकर चले जाएंगे।
विरोध का तरीका अनुचित, लीगल तरीका अपनाएं
इस दौरान सीएसपी गौरव पाटिल ने आदिवाससियों को समझाईश दी कि विरोध करना है तो उचित तरीके से करें। अपनी आवाज सही माध्यम से उठाएं। लीगल तरीके से करें। बिना परमिशन विरोध करना ठीक है। यह साइलेंस झोन है। कुछ लोग बहसबाजी करने लगे तो सीएसपी ने कहा आप सभी को नोटिस देकर बुलाउंगा। इस तरह लोक शांति भंग नहीं कर सकते। ऐसा नहीं चलेगा। फिर पुलिस ने सभी को परिसर से बाहर करना शुरू किया। इस दौरान गहमागहमी का माहौाल बना।
आदिवासी बोले- जो विरोध करे उसको दबाने का प्रयास
इस दौरान आदिवासियों ने कहा जो विरोध करता है सरकार उसे दबाने का प्रयास करती है। यह ठीक नहीं है। हमारे एक साथी को पिछले दिनों जिला बदर किया गया है। प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई गई है। इसलिए आज यहां समाजजन जमा हुए।
वर्जन-
धारा 144 और लाउड स्पीकर उल्लंघन की कार्रवाई करेंगे
-बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट के सामने लाउड स्पीकर लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसकी परमिशन नहीं ली थी। हमें किसी भी प्रकार की सूचना भी नहीं दी। शहर के थानों से फोर्स बुलाया। धारा 144 में पहले से आदेश जारी हुए हैं। विधिक तरीके से जो भी कार्रवाई होगी करेंगे। वह एक व्यक्ति को जिला बदर किए जाने का विरोध कर रहे थे। धारा 144 और लाउड स्पीकर उल्लंघन की कार्रवाई करेंगे।
– गौरव पाटिल, सीएसपी बुरहानपुर

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img