42.6 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
42.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेश7 साल से कर रहे प्रतिमा स्थापित करने की मांग- अब टूटा...
Burhānpur
clear sky
42.6 ° C
42.6 °
42.6 °
9 %
4kmh
2 %
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

7 साल से कर रहे प्रतिमा स्थापित करने की मांग- अब टूटा सब्र का बांध, वर्क आर्डर जारी नहीं होने पर पार्षद, पार्षद पति और समाजजन आमरण अनशन पर बैठे

  • उपनगर लालबाग के सागर टॉवर में संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब की प्रतिमा लगाना प्रस्तावित

बुरहानपुर। 7 साल से बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की जा रही है। अब सब्र का बांध टूट गया। वर्क आर्डर जारी नहीं होने पर शिवाजी नगर की पार्षद, पार्षद पति और समाजजन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
दरअसल उपनगर लालबाग के सागर टॉवर स्थित बगीचे में संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। नगर निगम में इसे लेकर तीन बार प्रस्ताव पारित हुए, लेकिन प्रतिमा नहीं लगाई। इसे लेकर बौद्ध समाज में आक्रोश है। गुरूवार को शिवाजी नगर वार्ड नंबर 47 की पार्षद मीना बाई अपने पति महेंद्र सुरवाड़े और समाजजनों के साथ आमरण अनशन पर बैठ गईं। उनका कहना है जब तक यह आश्वासन नहीं मिल जाता कि 14 अप्रैल से पहले बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित हो जाएगी तब तक हम अनशन खत्म नहीं करेंगे।
वार्ड नंबर 47 शिवाजी नगर की पार्षद मीना बाई पति महेंद्र सुरवाड़े ने कहा- लालबाग स्थित सागर टॉवर में डॉ. बाबा साहेब भीमराम आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित नहीं हो रही है इसलिए हम अनशन पर बैठ गए हैं। दो से तीन बार परिषद में मुद्दा उठाया गया। हर बार आश्वासन मिलता रहा। हमारे साथ जाति, भेद कर रहे हैं। उनकी मंशा ही नहीं है कि बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित हो। सात साल से यह मांग चली आ रही है। जब तक वर्क आर्डर जारी नहीं होते हम भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र सुरवाड़ने कहा-हमारी मांग है कि सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी प्रतिमा क्यों नहीं बैठाई जा रही है। बार बार महापौर, कमिश्नर से मांग की जा चुकी है। परिषद में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हो गया। टेंडर लग गए, लेकिन वर्क आर्डर जारी नहीं किए गए। जाति, भेद कर रहे हैं। सभी पार्षद दल ने कलेक्टर, एसडीएम और कमिश्नर को भी अवगत कराया था कि 31 जनवरी तक निर्णय लें, नहीं तो हम 1 फरवरी से आंदोलन करेंगे। अब हम समाजजन के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जब तक वर्क ऑर्डर जारी नहंी होंगे और 14 अप्रैल तक प्रतिमा अनावरण का आश्वासन नहीं मिलता तब तक हम भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
नगर निगम में 3 बार पारित हुआ है प्रस्ताव
सागर टॉवर में डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पहला प्रस्ताव 26 जुलाई 2017 को पूर्व महापौर अनिल भोंसले और पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ने पारित किया था जिसमें कहा गया था कि सागर टॉवर पर डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित होगी। 14 मई 22 को प्रभात इंटरप्राइजेस ग्वालियर को इसका टेंडर दिया गया, लेकिन वर्क आर्डर जारी नहीं किया गया। 21 अक्टूबर 22 को फिर नगर पालिक निगम एमआईसी की बैठक में भी प्रस्ताव पारित हुआ। 11 अक्टूबर 23 को भी सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित और टेंडर 20 फरवरी 23 को निकाला गया जो प्रभात इंटरप्राइजेस ग्वालियर को ही दिया गया, लेकिन फिर भी वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया गया। इससे बौद्ध समाज, भीम सैनिक, अनुयायियों में आक्रोश है और अब वह आमरण अनशन पर बैठ गए।
जिस ठेकेदार को टेंडर दिया वह एग्रीमेंट ही नहीं कर रहा
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने के लिए वर्क आर्डर जारी नहीं है। दरअसल जिस ठेकेदार को टेडर दिया गया है वह एग्रीमेंट ही नहीं कर रहा है। कल ही मैंने पार्षद से इस संबंध में बात की थी। ठेकेदार को अंतिम सूचना का नोटिस भी तीन दिन पहले ही दिया गया है। अगर ठेकेदार एग्रीमेंट नहीं करता तो टेंडर निरस्त कर दोबारा कॉल करेंगे और नए ठेकेदार से काम कराएंगे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img