41.6 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
41.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरदबंगई की हद- चलती बाइक से महिला को मारी लात, सीसीटीवी ने...
Burhānpur
clear sky
41.6 ° C
41.6 °
41.6 °
9 %
7.6kmh
0 %
Sun
41 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
Thu
44 °
spot_img

दबंगई की हद- चलती बाइक से महिला को मारी लात, सीसीटीवी ने लात मारता नजर आया युवक, एसपी को शिकायत

बुरहानपुर। रास्ते के विवाद के चलते एक युवक ने महिला को चलती बाइक से लात मारी। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ। इसकी शिकायत एसपी से की गई।
दरअसल ग्राम भोटा में कुछ दबंगों द्वारा एक खेत का गेट तोड़कर आवागमन का रास्ता बना लिया। विरोध करने पर मारपीट की गई। एक महिला को चलती बाइक से लात मार दी। इसका सीसीटीवी फुटेज पीड़ित ने पुलिस को उपलब्ध कराया। सोमवार दोपहर परिजन कुछ ग्रामीण महिलाओं के साथ एसपी देवेंद्र पाटीदार से शिकायत करने पहुंचे। इससे एएसपी एएस कनेश ने उनकी समस्या सुनकर उचित कार्रवाई का आश्वसन दिया।
मारपीट का मामला 5 फरवरी का है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि अब भी हमें धमकाया जा रहा है। यही शिकायत लेकर वह सोमवार को एसपी से मिलने पहुंचे।
पीड़ितों ने यह की शिकायत
एसपी को लिखित में की गई शिकायत में अश्विनी पति कैलाश, माधुरी पति मुकेश ने कहा-हमारे खेत के रास्ते से दंबग आवागमन कर रहे हैं। रास्ते का केस कोर्ट में चल रहा है। 05 फरवरी 24 को सुबह करीब 09.30 बजे मेरा भाई कैलाश अपने खेत में मक्के के खेत में पानी छोड़ रहा था तो पाइप से पानी रास्ते पर आ गया था। इस बात को लेकर खेत पड़ोसी महेन्द्र पिता दगडु आया और कैलाश से अभद्रता की। विवाद करने से मना करने पर दगडु पिता वामन और नामदेव पिता वामन आए और दोनों ने मारपीट की। विजय पिता नामदेव, अनिल पिता नामदेव, रामचन्द्र पिता वामन पाटील आए और उन्होने भी मारपीट की। पीड़ित मुकेश ने बताया तभी मेरी पत्नी माधुरी, मां शुशीलाबाई पति विश्वाशराव, बहु अश्विनी पति कैलाश पाटील बीच बचाव करने आए तो मेरी पत्नी माधुरी के साथ महेन्द्र पिता दगडु ने गला दबाकर और हाथ मुक्कों से मारपीट करने की। मेरे बेटे रितेश को विजय ने एक चाटा मारा। लोगों ने बीच बचाव किया। जान से मारने की धमकी दी और बाइक से जाते समय महेन्द्र पिता दगडु ने अश्विनी को लात मार दी। मेरी पत्नी माधुरी को सीने में भाई को चेहरे पर चोट आने से इलाज के लिए शासकीय अस्पताल बुरहानपुर मे भर्ती कराया गया। वहीं मामले में एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदा ने कहा-शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किय गया है। गिरफ्तारी भी की गई है। साथ ही धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img