-
महिला का आरोप-0.10 हेक्टेयर जमीन पर है अवैध कब्जा
बुरहानपुर। ग्राम मोहम्मदपुरा स्थित सन सिटी कॉलोनी में शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम नप्ती के लिए पहुंची। दरअसल एक महिला शबनम बानो का आरोप है कि सन सिटी कॉलोनी संचालक ने 0.10 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा किया है। इसके बाद टीम यहां जांच के लिए पहुंची। टीम ने जमीन की नप्ती कर पंचनामा बनाया वहीं महिला शबनम बानो ने कहा प्रशासन ने मेरी आवाज सुनी और नप्ती कराई, लेकिन मेरी मांग है कि 0.10 हेक्टेयर पर जो कब्जा है उसे भी खाली कराया जाए।
राजस्व विभाग की टीम ने बनाया पंचनामा
मौके पर पहुंची टीम ने पंचनामा बनाया। जिसमे लिखा गया कि ग्राम मोहम्मदपुरा पहरा नंबर 4 की भूमि खसरा नंबर 58 रका 0.57 हेक्टेयर के सीमांकन से पहले नोटिस तामिल कराए गए। अनावेदक इमरान सैयद व आशीष बारी भी उपस्थित हुए। आवेदक और अनावेदक की उपस्थिति में ग्राम मोहम्मदपुरा की भूमि खसरा नंबर 58 रकबा 0.57 हेक्टेयर का सीमांकन किया गया। मौके पर आवेदिका की भूमि खसरा नंबर 581 के पूर्व उत्तर दिशा की ओर पैकी रकबा 0.10 हेक्टेयर भूमि पर सन सिटी कॉलोनी का निर्माण किया हुआ है। इस रकबा 0.10 हेक्टेयर भूमि पर इमरान सैयद पिता मोहम्मद हनीफ सैयद द्वारा बाउंड्रीवाल कर कॉलोनी के प्लाट काटे गए हैं। साथ ही मंदिर का निर्माण किया है। अनावेदक की भूमि खसरा नंबर 582, 583, 584 कुल रकबा 1.75 हेक्टेयर भूमि है, लेकिन नक्शा बराबरी करने पर भूमि नक्शे और मौके पर 1.65 हेक्टेयर है। मौके पर मौजूद अनावेदकगण सीमांकन से संतुष्ट नहीं रहे। जबकि अनावेदिका को उसके खाते की भूमि की चारों दिशाओं से अवगत कराया गया।
वर्जन-
जांच में पाया गया 10 हजार हेक्टेयर पर अतिक्रमण
* आज 581 खसरा नंबर का सीमांकन किया गया। सन सिटी कॉलोनी का 0.10 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा है। नप्ती में यह बात सामने आई है।
– देवीदास पवार, पटवारी मोहम्मदपुरा