30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशजिले में 40 करोड़ से ज्यादा विकास कार्यों का पीएम ने वर्चुअली...
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

जिले में 40 करोड़ से ज्यादा विकास कार्यों का पीएम ने वर्चुअली किया भूमिपूजन-लोकार्पण 

  • मोहना संगम का 9 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प, पर्यटन की दृष्टि से होगा विकसित

बुरहानपुर। विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश के तहत गुरूवार को मप्र में लगभग 17 हजार करोड़ के विकास कार्यो का वर्चुअली लोकार्पण, भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इसके तहत बुरहानपुर में भी लगभग 40 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण हुआ जिसमें खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की अनुशंसा पर जिले में लगभग 13 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यो का भूमिपूजन शामिल है। मोहना संगम स्थल का लगभग 9 करोड़ की लागत से कायाकल्प होगा। मोहना संगम पर आयोजित कार्यक्रम में महंत, मंदिर ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, लोग शामिल हुए। मोहना संगम भी धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। पर्यटन को भी बढावा मिलेगा। मोहना संगम पर मंहत बृजवल्लभदास कोठारी, महंत पुष्करानंद महाराज, महंत नर्मदा नंदगिरी महाराज, महंत रामदास महाराज, महंत मनुकृष्ण अमरदास महाराज, संदीप महाराज, निर्वाण शिवदास, निर्वाण गुरूमुखदास, निर्वाण कालीदास, स्वामीनारायण मंदिर के ट्रस्टी सोमेश्वर मर्चेंट मौजूद थे। सांसद ने भी अपने उद्बोधन में पीएम, सीएम का आभार जताया।
नदी पर बनेगा घाट, पार्क सहित सोलार लाइट से जगमग होगा स्थल
मोहना संगम कार्ययोजना की स्वीकृति के लिए सांसद पाटील द्वारा गत एक वर्ष से प्रयास किये जा रहे थे। यहां लगभम 9 करोड की लागत से विभिन्न विकास कार्य होंगे। जिसमें मोहना संगम के ताप्ती नदी पर घाट निर्माण, पार्क व पाथवे, सीसी रोड का पुलिया सहित निर्माण, पार्किंग स्थल, पूजन हॉल, डोम, स्टेज का निर्माण, सौलर लाइट, शौचालय, आश्रय कक्ष, रिटर्निग वॉल, दुकानें, प्रवेश द्वार आदि शामिल है।
इन कार्यो का भी हुआ भूमिपूजन
बुरहानपुर शहर के वार्डो में लगभग डेढ करोड़ की लागत से सांस्कृतिक व सामुदायिक भवन, नगर परिषद शाहपुर के वार्डो में लगभम 25 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, नगर पालिक परिषद नेपानगर में लगभग 15 लाख की लागत के विकास कार्यों, ग्रामीण क्षेत्रो में लगभग 4 करोड़ लागत के विकास कार्य आदि शामिल है। संचालन आदित्य प्रजापति ने किया।
सभी जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ किया
नगर निगम द्वारा इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानन्द गोविन्दजीवाला आडिटोरियम में विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश के तहत वीसी के माध्यम से विकास कार्यों का लगभग 16961 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। सभी जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ किया। विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का उदघाटन किया।
बुरहानपुर के विकास का हुआ श्रीगणेश-अर्चना चिटनिस 
विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा आज हमारे बुरहानपुर में विकास की नित नई परियोजनाओं के साथ ही गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु हम संकल्पित है। 362 करोड़ रूपए की लागत से 15 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन चुके है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 9 हजार से अधिक लोगों को सहायता प्रदान की गई है। सबके पास गैस कनेक्शन पहुंचे है। सबको आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ मिले इसकी गारंटी आदरणीय प्रधानमंत्री जी की है और हमें गर्व है कि यदि प्रधानमंत्री जी ने कोई गारंटी ली तो वो अवश्य पूरा करते है और प्रधानमंत्री जी हमेशा कहते है भारत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास से ही विकसित बनेगा। इसलिए हम सब को अपने-अपने हिस्से का प्रयास करने की आवश्यकता है। आज उसका श्रीगणेश प्रधानमंत्री मोदी जी के हस्ते हो गया है।
ये रहे मौजूद
महापौर माधुरी अतुल पटेल, निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव, पूर्व महापौर अतुल पटेल, एमआईसी चेयरमेन संभाजी सगरे, महेंद्र इंगले, धनराज महाजन, अनिल विस्पुते, गौरव शुक्ला, एजाज अशरफी, निर्मला फुलवाणी, रितेश सरोदे, ईश्वर चौहान, एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार, एएसपी अंतरसिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल, जिला पंचायत सीईओ श्रृष्टि देशमुख, एसडीएम पल्लवी पुराणिक, आयुक्त संदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img