-
विधायक अर्चना चिटनीस ने श्री परशुराम स्कूल भवन के भूमिपूजन पर कहा
बुरहानपुर। श्री कांयकुब्ज ब्राह्मण समाज की यह पहल निश्चित ही समाज में देशप्रेम, शिक्षा संस्कृति और ज्ञान की गंगा बहाएंगी। जिस क्षेत्र में यह स्कूल का निर्माण हो रहा है वह गरीब तबके का है ऐसे में उन्हें सस्ती और सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराना सराहनीय प्रयास है।
यह बात विधायक अर्चना चिटनीस ने भगवान परशुराम एकेडमी स्कूल भवन के भूमि पूजन अवसर पर कहीं। उन्होंने यहां समाजजनों की उपस्थिति में दो मंजिली स्कूल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। चिटनिस ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा। पंडित शैलेन्द्र मिश्रा ने सपत्निक किशोर तिवारी से पूजा पाठ कराया। अध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा ये स्कूल मिल का पत्थर साबित होगा। शिक्षिका राधा दीक्षित और दीप्ती दीक्षित ने अतिथियों का स्वागत किया।
परशुराम स्कूल में सनातनी शिक्षा-संस्कृति दी जाएगी
ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता संजय दुबे ने बताया स्कूल की शुरुआत 1 साल पहले हो चुकी है, अब जल्द ही श्री परशुराम विद्यालय का दो मंजिला भवन बनकर तैयार हो जाएगा। समाज के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आनंद दीक्षित ने कहा स्कूल में वर्तमान के साथ सनातनी शिक्षा और संस्कृति प्रदान की जाएगी। पालको का स्वागत किया गया।
समाज को शिक्षा से जागृत करना उद्देश्य
समाज के सचिव प्रकाश तिवारी ने कहा शिक्षा के माध्यम से समाज को जागृत करने के उद्देश्य से स्कूल का निर्माण किया है। वहीं नन्हें शुक्ला ने कहा अन्य समाज को प्रेरणा लेकर गरीब-निर्धन वर्ग को शिक्षित करने का बेड़ा उठाना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. विजय दीक्षित,उमेश तिवारी, श्रीकांत अवस्थी, राजीव दीक्षित, वीरेंद्र मिश्रा, प्रदीप तिवारी, रजनीश दीक्षित, मनोहर तिवारी, संजय दुबे, सुनील अग्निहोत्री, बाबू तिवारी, प्रफुल्ल तिवारी आदि मौजूद थे।