-
बार बार मुनादी करने, नोटिस देने के बाद भी जमा नहीं किया जाता टैक्स
बुरहानपुर। नगर निगम ने जल कर अदा न करने वाले लोगों पर सख्ती दिखाई है। अब उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। खास बात यह है कि नगर में हजारों की संख्या में बकायादारों के अलावा अवैध नल कनेक्शन भी हैं, लेकिन नगर निगम द्वारा इसे लेकर कभी गंभीरता नहीं दिखाई जाती। अब जाकर विभाग जागा है और कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई की जा रही है।
अब नगर निगम का बकाया टैक्स जमा नहीं कराना लोगों को मंहगा साबित हो रहा है। निगम ने सख्ती दिखाते हुए शुक्रवार से नल कनेक्शन काटना शुरू कर दिए हैं। नगर निगम की टीम ने हरीरपुरा क्षेत्र में जांच अभियान चलाया और 25 नल कनेक्शन काट दिए जबकि 18 अवैध कनेक्शन भी पाए गए हैं। नगर निगम द्वारा कर जमा कराने के लिए समय समय पर मुनादी कराई गई थी। बकायादारों को नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन अब तक जल कर जमा नहीं किया गया था। ष्शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के निर्देश पर टीम ने कार्रवाई की। दोपहर में टीम वार्ड नंबर 31 हरीरपुरा पहुंची। यहां 25 नल कनेक्शन काटे गए। इसमें 7 बकायादार ऐसे निकले, जिन्होंने सालों से टैक्स जमा ही नहीं किया है। उनके कनेक्शन काट दिए गए।
दुकानों का भी किराया बकाया
खात बात यह है कि नगर निगम की नगर में संचालित दुकानों, काम्प्लेक्स का किराया भी अधिकांश लोग समय पर अदा नहीं करते जबकि किराया काफी कम रहता है और काफी समय से नगर निगम में किराए में वृद्धि भी नहीं की। नगर निगम राजस्व विभाग की टीम को समय समय पर आयुक्त द्वारा ताकीद की जाती है, लेकिन इसके बाद भी वसूली में तेजी नहीं लाई जाती। ऐसा ही अवैध नल कनेक्शन में भी होता है। जब लोग नल कनेक्शन लेते हैं तब इसकी सुध नहीं रहती, लेकिन अब जाकर कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई की जा रही है।
कईं जगह जर्जर भवन, कोई निर्णय नहीं
नगर में नगर निगम के कईं जगह दुकानें, भवन बने हैं, लेकिन वह सालों से जर्जर स्थिति में है। केवल बारिश के समय ही नगर निगम को इसकी फिक्र होती है। इसके बाद उसे भूल जाते हैं। ऐसे में जो लोग इसका किराया अदा करते हैं वह भी कहते है कि भवन जर्जर है इसलिए किराया अदा नहीं किया जाता। पिछले दिनों नगर निगम की टीम कुछ दुकानों पर तालाबंदी भी की थी।
वर्जन-
अभियान चलाकर वसूली भी कर रहे
-शहर के ऐसे जल करदाता जिन्होंने बकाया कर जमा नहीं किया है उनके नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध नल कनेक्शन पर भी कार्रवाई की जाएगी। सभी से अपील की गई है कि 9 मार्च को लोक अदालत रखी गई है। इसमें आमजन पहुंचकर जल कर जमा करा सकते हैं। कार्रवाई के दौरान संपत्तिकर अधिकारी ष्शशिकांत पवित्रे, लिपिक ईशाक खान, रामदास पोहेकर, आबिद नवाब हुसैन, सुपरवाईजर नितिन तिवारी आदि मौजूद थे।
– संदीप श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम बुरहानपुर