-
सीएमओ ने पत्र जारी कर बिना टेंडर के कामों का भुगतान रोका
बुरहानपुर। नेपानगर नगर पालिका में अनियमित तरीके से कामों की राशि का भुगतान हो रहा है। जांच की जाए तो कईं घोटाले निकलकर सामने आ सकते हैं। इसी मामले में पिछले दिनों नेपानगर विधायक ने भी सवाल उठाए थे। जिसकी जानकारी नपा अफसर, कर्मचारियों ने विधायक को दी है। बताया जा रहा है कि उसकी जांच में भी 2016 से 24 के बीच हुए कईं काम शंका के दायरे में आ सकते हैं।
इधर, नगर पालिका में कईं काम बिना टेंडर के हुए हैं। यहां तक तो ठीक था, लेकिन इसकी जांच किए बिना ही कईयों को भुगतान भी कर दिया है। अब इसे लेकर नगर पालिका सीएमओ धीरेंद्रसिंह सिकरवार ने एक आदेश जारी किया है जिसमें आफ लाइन काम पर रोक लगाकर किसी भी प्रकार के बिना टेंडर के कामों के भुगतानों पर रोक लगा दी है।
यह जारी किया गया आदेश
नपा सीएमओ ने पिछले दिनों आदेश जारी किया कि प्रायः देखने में आ रहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न कार्यों के नियमित रूप से नियमानुसार टेंडर नहीं लगाए गए हैं। आफ लाइन टेंडर लगाकर या पूर्व स्वीकृत दरों पर विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। जो कि शासन, अधिनियमों के विपरीत है। इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए। इसलिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लगने वाली सामग्री के वार्षिक टेंडर तत्काल लगाए जाएएं। किसी भी परिस्थिति में पूर्व स्वीकृत दरों, आफ लाइन टेंडर से कार्य नहीं कराया जाएगा और न ही भुगतान किया जाएगा।
शंका के दायरे में विभागीय अफसर
नेपानगर नगर पालिका में कुछ अफसर खासकर कुछ इंजीनियरों की ठेकेदारों से मिलीभगत होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार कुछ इंजीनियरों की ठेकेदार में सांठगांठ है। वह ठेकेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, हालांकि इसकी अधिकृत पुषि् नहीं हो पा रही है, क्योकि यह काम काफी चालाकी से मिल जुलकर किया जा रहा है, लेकिन बताया जा रहा है जिन निर्माण कार्यों का भुगतान बिना टेंडर जारी हुए किया गया है अगर उसकी जांच की गई तो कईं मामले खुलकर सामने आ सकते हैं।
नगर पालिका सीएमओ ने बदला स्थापना शाखा प्रभारी का प्रभार
नगर पालिका सीएमओ धीरेंद्र सिंह सिकरवार ने स्थापना शाखा प्रभारी का प्रभार बदल दिया है। यह प्रभार सुधाकर मालखेड़े के पास था। वह 31 मई 24 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसे देखते हुए जारी आदेश में कहा गया कि स्थापना प्रभारी का कार्य सुनिल वाणी सहायक अधीक्षक और सहायक सागर वर्मा मूल पद पंप चालक देखेंगे। निकाय में कर्मचारियों की कमी है। शासन की ओर से पदों की पूर्ति नहीं की जा रही है इसलिए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही आदेश में कहा गया है कि मालखेड़े स्थापना शाखा का अपूर्ण कार्य दोनों के सहयोग से एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराएंगे। कर्मचारियों के समस्त प्रकार के वेतन भुगतान नियमों के तहत प्रस्तावित करेंगे। अनियमित भुगतान की शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही है। अनियमित भुगतान के संबंध में पुरानी परंपरा को ही जीवित रखा जा रहा है। यह नियमों के विपरीत है। अनियमितता की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन
मेरी जानकारी में नहीं है
मैंने कोई नोटिस जारी नहीं किया है, मैं कोई जाँच नहीं करा रहा हूँ। मेरा कोई लेना देना नहीं है और ना ही कोई मेरी जानकारी में है। मालखेड़ेजी का कोई प्रभार नहीं बदला है, वो तो दो महीने बाद ही सेवानिवृत्त होने वाले है।
– धीरेन्द्र सिंह सिकरवार, सीएमओ नपा नेपानगर