-
ताप्ती मिल यूनियन के पदाधिकारियों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा
-
सांसद श्री पाटील ने दो बार लोकसभा में उठाया था ताप्ती मिल का मुददा
बुरहानपुर। उपनगर लालबाग स्थित नेशनल टेक्सटाइल कार्पोरेशन द्वारा संचालित बुरहानपुर ताप्ती मिल कोराना काल मार्च 2020 से बंद चल रही है। मार्च माह के कार्यदिवस के आधार पर लगभग 850 श्रमिकों को आधा वेतन दिया जा रहा था। मिल के श्रमिको का शेष वेतन भी जारी हो गया है।
इस संबंध में शनिवार को अमरावती रोड स्थित सांसद कार्यालय पर आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारियों ने बताया कि यूनियनों ने कोराना के पश्चात हुए लोकसभा के उपचुनाव में निर्वाचित सांसद ज्ञानेश्वर पाटील से मिलकर ताप्ती मिल की वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। सांसद श्री पाटील ने गत 2 वर्ष में सतत केंद्र के शीर्ष नेताओं को मिल की वस्तुस्थिती से अवगत कराया। साथ ही केंद्रीय कपड़ा मंत्री पियूष गोयल से भेंट कर मिल को किस प्रकार से फिर से शुरू किया जाये इस पर चर्चा कर आग्रह किया। सांसद श्री पाटील ने ताप्ती मील के मुद्दे को लोकसभा के सत्र में दो बार उठाया था।
यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने सांसद श्री पाटील के नेतृत्व में केन्द्रीय कपड़ा मंत्री एवं एनटीसी के सीएमडी से भेंट कर आधा वेतन मिलने से त्रस्त श्रमिकों के परिवारों की आर्थिक स्थिति से अवगत कराकर कोई समाधान निकालने का निवेदन किया। जिसके परिणाम स्वरूप दादा का वादा एवं मोदी जी की गारंटी के तहत ताप्ती मिल के श्रमिको के कोरोना काल के वेतन की आधी राशि मई 2020 से दिसेंबर 2021 का रूका 20 माह का शेष वेतन देने की केन्द्रीय कपड़ा मंत्री पियूष गोयल ने शुक्रवार को मुंबई के सह्याद्रि गेस्ट हाऊस में घोषणा कर 23 मिलो के उपस्थित श्रमिको को चेक का वितरण किया। सभी श्रमिको का वेतन मिल प्रशासन को हस्तांतरित कर दिया है, जिसे शीघ्र ही ताप्ती मिल के मजदूरों को दिया जायेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में युनियन के विजय कारले, आशीष शुक्ला, ज्योतिबा धड़स, चंद्रकांत महाजन एवं नरेंद्र शिंदे ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सतत प्रयासों की प्रशंसा की साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कपड़ा मंत्री पियूष गोयल, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ-सांसद पाटील का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर यूनियन के अन्य पदाधिकारी पंकज पवार, संजय नरोत्तम, प्रदीप बोरसे आदि मौजूद थे।