-
बॉर्डर मिटिंग में हुआ था तय, समन्वय बनाकर काम कर रही मप्र, महाराष्ट्र पुलिस
बुरहानपुर। महाराष्ट्र के रावेर जिला जलगांव से 13 साल से फरार आरोपी को मप्र के बुरहानपुर जिले की शाहपुर थाना पुलिस ने पकड़कर महाराष्ट्र पुलिस के हवाले किया है। दरअसल लोकसभा चुनाव को देखते हुए दोनों राज्यों की पुलिस आपसी समन्वय बनाकर काम कर रही है। पिछले दिनों बॉर्डर मिटिंग के दौरान दोनों राज्यों की पुलिस ने एक दूसरे के यहां के आरोपियों की सूची भी आदान प्रदान की थी।
लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए बुरहानपुर पुलिस द्वारा जिले से लगे महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों की पुलिस के साथ आपसी समन्वय द्वारा कार्य करने के उद्देश्य से बार्डर मींटिग की गई थी जिसमें महाराष्ट्र राज्य के फरार आरोपियों की सूची थाना शाहपुर पुलिस को मिली थी। सूची मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक अखिलेश मिश्रा द्वारा फरार आरोपियो की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी। टीम में प्रआर मनोज मोरे, दीपेन्द्र सिह तंवर द्वारा थाना रावेर जिला जलगांव महाराष्ट्र के अपराध धारा 397, 336, 337 भादंवि में 13 साल से धारा 299 जाफौ में फरार आरोपी अनीस उर्फ अनस्या पिता बुदल्या भिलाला निवासी जामठी को शुक्रवार को अभिरक्षा में लेकर थाना रावेर जिला जलगांव महाराष्ट्र को सूचित कर आरोपी अनीस उर्फ अनस्या को थाना रावेर के प्रधान आरक्षक सतीश दिनकर, आरक्षक संतोष गोदगे के सुपुर्द किया गया।