42.6 C
Burhānpur
Saturday, April 19, 2025
42.6 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरपरीक्षा परिणाम- छात्रों के बजाए इस बार भी छात्राओं ने किया टॉप,...
Burhānpur
clear sky
42.6 ° C
42.6 °
42.6 °
9 %
4kmh
2 %
Sat
42 °
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
43 °
Wed
44 °
spot_img

परीक्षा परिणाम- छात्रों के बजाए इस बार भी छात्राओं ने किया टॉप, कक्षा दसवीं और 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित 

बुरहानपुर। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम सामने आया। इसमें छात्राओं ने बाजी मारी। हर साल छात्राएं ही बाजी मारती हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ।
बुधवार को विद्यार्थियों रिजल्ट को लेकर खासा उत्साह रहा। स्कूलों में टॉप में आने वाले विद्यार्थियों को प्रबंधन ने बुलाकर उनका स्वागत किया। मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। हर साल की तरह इस साल भी छात्राएं ही आगे रही।
सावित्री बाई कन्या स्कूल की छात्रा नाजिया कदीर ने 12वीं में 90.6 प्रतिशत स्थान, विशाखा महाजन ने 84.6 प्रतिशत, प्रियांशी विश्वकर्मा ने तिश82 प्रतिशत अंक हासिल किए। कक्षा दसवीं की अदिबा हफीज अंसारी ने 95 प्रतिशत, शाजिया इफतेखार बक्श ने 90 प्रत, निशा कमलेश प्रजापति कक्षा 12वीं में 84.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रिया रविंद्र गोलकर ने होम साइंस में 79.2 अंक हासिल किए।

सेवासदन हायर सेकंडरी स्कूल की तीन छात्राएं जिले में टॉप पर रहीं
सेवासदन हायर सेकंडरी स्कूल बुरहानपुर की तीन छात्राएं जिले में टॉप पर रहीं। कक्षा दसवीं की गौरी फेंगड़े ने 96.8, भूमि खनेजा ने बारहवीं में 94.6 प्रतिशत, तनु श्री पटेल ने 12वीं में 91.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रबंधन ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। कक्षा दसवीं में टॉप करने वाली गौरी फेगड़े के पिता नहीं है। उन्होंने काफी मेहनत कर टॉप किया। वहीं नेपानगर की डिम्पल अहिरवार जिले में तीसरे स्थान पर नेपानगर की कान्वेंट स्कूल की छात्रा डिम्पल राकेश अहिरवार ने कक्षा दसवीं में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्हें 95 फीसदी अंक हासिल हुए।
गरिमा राठौड़ को सुयश 
बुधवार को एमपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। जिसमें गरिमा राजू राठौड़ ने कक्षा 10वी में 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। गरिमा राठौड़ ग्राम बोदरली की निवासी है, जो सरस्वती शिशु मंदिर बुरहानपुर में अध्यनरत है। बिना कोचिंग स्वयं के मेहनत पर बुरहानपुर हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम में अच्छे प्रतिशत लाकर बुरहानपुर और गांव का नाम रोशन किया। गरिमा के पिता शासकीय शिक्षक है। अपनी बेटी का उत्कृष्ट परिणाम देखकर सभी ने मिठाई खिलाकर खुशियां व्यक्त की। सरस्वती शिशु मंदिर बुरहानपुर के प्रधानाचार्य प्रमोद कुलकर्णी एवं समस्त स्टाफ ने भी बधाई प्रेषित की।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img