30.2 C
Burhānpur
Sunday, April 20, 2025
30.2 C
Burhānpur
spot_img
Homeबुरहानपुरआउटसोर्स कर्मचारी की बिजली के पोल पर काम करते समय मौत 
Burhānpur
clear sky
30.2 ° C
30.2 °
30.2 °
21 %
2.3kmh
1 %
Sun
43 °
Mon
42 °
Tue
44 °
Wed
44 °
Thu
41 °
spot_img

आउटसोर्स कर्मचारी की बिजली के पोल पर काम करते समय मौत 

  • रेणुका मंडी क्षेत्र में हुआ हादसा, परिजन ने किया हंगामा, कुछ देर रोड पर भी बैठे

बुरहानपुर। बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की पोल पर काम करते समय घायल होने के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा रेणुका मंडी क्षेत्र में हुआ जहां कर्मचारी पोल पर काम कर रहा था। उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के दौरान परिजन ने आरोप लगाए कि ठेकेदार रविवार के दिन काम करा रहा था। सीएम के आगमन से पहले पहले मंडी क्षेत्र में बिजली लाइन का काम हो रहा था। वहीं बिजली कंपनी अफसरों का कहना है कि जहां काम हो रहा था वह हेलीपेड से काफी दूर है। इधर परिजन ने मुआवजे की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया था, लेकिन बिजली कंपनी अफसर, पुलिस, तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर समझाईश दी। कुछ लोग रोड पर जाकर बैठ गए थे, लेकिन प्रशासन की समझाईश के बाद वापस आए और शव लेकर चले गए।
आउटसोर्सिंग पर काम करता था मृतक
रूपेश पिता विठ्ठल पाटिल 24 साल निवासी ग्राम पातोंडा बिजली कंपनी में ठेकेदार के पास आउटसोर्सिंग पर काम करता था। रविवार को रेणुका मंडी क्षेत्र में पोल पर काम करते समय करंट लगने से वह घायल हो गया था। रविवार सुबह युवक की मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के समय मृतक के परिजन ने आक्रोश जताया। मृतक के पिता विठ्ठल पाटिल ने कहा मेरा बेटा अच्छा खिलाड़ी था। वह कबड्डी में कईं बार बड़ी बड़ी टीमों को हरा चुका था। होनहार बेटे की मौत लापरवाही के कारण हुई। वहीं मृतक के रिश्तेदारों ने मुआवजे की मांग की। मृतक के काका के लड़के नितिन पाटिल ने कहा लाइन की व्यवस्था के लिए एमपीईबी के कर्मचारियों ने वहां भेजा था। लापरवाही से मेरे भाई की मौत हुई है। 50 लाख रूपए का मुआवजा दिया जाना चाहिए। नहीं तो डेथ बॉडी नहीं ले जाएंगे। मृतक चार पांच साल से बिजली कंपनी में काम कर रहा था। मौके पर तहसीलदार रामलाल पगारे, लालबाग थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन आदि भी पहुंचे। साथ ही जनप्रतिनिधियों में भाजपा नेता गजेंद्र पाटिल, कांग्रेस नेता अजय सिंह रघुवंशी भी पहुंचे और परिजन, अफसरों से चर्चा की।
4 लाख मुआवजे का प्रावधान
बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री ग्रामीण सुनिल मावस्कर ने बताया मंडी परिसर की घटना है। वहां एलटी लाइन पर काम करते समय हादसा हुआ है। आउटसोर्सिंग का एम्पलाई था। जो भी ईपीएफ, ईएसआईसी का प्रावधान है वह नियमानुसार दिलाया जाएगा। बिजली विभाग का प्रावधान है कि 4 लाख रूपए का मुआवजा दिया जाता है वह भी हम दिला देंगे। हेलीपेड काफी दूर है। काम मंडी क्षेत्र में टीनशेड के पास चल रहा था। सीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी नहीं लगी थी। ए-1 फैसिलिटी का ठेका है। जो मदद हमसे होगी वह भी हम करेंगे।
मंडी क्षेत्र में करंट लगने से मौत हुई
शिकारपुरा थाना टीआई कमलसिंह पवार ने कहा- एक युवक को मंडी क्षेत्र में करंट लग गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है। आज उसका पोस्टमार्टम करवाकर मर्ग कायम किया है। मामले की जांच की जा रही है।
समझाईश देने पर लोग मान गए
बुरहानपुर तहसीलदार रामलाल पगारे ने कहा.बिजली कंपनी के ठेकेदार से बात हुई है। उसने कहा कि परिवार बीमा समूह होता है 5 लाख का बीमा किया गया है। करंट से मृत्यु होने पर बिजली कंपनी से 4 लाख रूपए का प्रावधान है। आठ से दस हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन का भी प्रावधान है। यह समझाईश दी गई। इसके बाद परिजन शव घर ले गए। दो घंटे तक नाराजगी व्यक्त की गई थी। हाईवे जाम नहीं किया। कुछ लोग चले गए थे फिर वापस आ गए।

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img