-
थानों के रिकॉर्ड, हवालात, मालखाना, शस्त्रागार आदि को किया चेक
बुरहानपुर। बीती रात नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल ने थाना कोतवाली एवं थाना गणपति नाका का औचक निरीक्षण किया। थानों के रिकॉर्ड, हवालात, मालखाना, शस्त्रागार आदि को चेक किया गया। थाने पर उपस्थित विवेचकों को लंबित शिकायतों के निराकरण करने तथा थाना मुंशी को समस्त रजिस्टर्स को अपडेट रखने के निर्देश दिए। सीएसपी श्री पाटिल ने गश्त ड्यूटी में लगे स्टॉफ को क्षेत्र के धार्मिक स्थलों, संवेदनशील क्षेत्र, बैंक, एटीएम के साथ साथ क्षेत्र के गुंडा बदमाशो की प्रॉपर चैकिंग, संदिग्ध लगने वाले लोगों को चेक करने के निर्देश दिए।
एसपी देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में प्रभावी गश्त सिस्टम तैयार कर प्रॉपर गश्त करवाने, चोरी, वाहन चोरी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुक्रम में समस्त थानों रात्रि में प्रभावी गश्त की जा रही है। 06 जून की रात्रि में थानों की ग्राउंड पुलिसिंग चेक करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल द्वारा थाना कोतवाली एवं गणपति नाका का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के तहत सीएसपी पहले थाना कोतवाली पहुंचे जहां ड्यूटी अधिकारी मौजूद मिले। सीएसपी द्वारा थाने का मालखाना, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम, हवालात आदि चेक किए। हवालात की साफ-सफाई व कंबलों की स्थिति ठीक मिली। उन्होंने थाने का रिकॉर्ड रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, एमएलसी रजिस्टर, गुम इंसान जरायम, मर्ग जरायम आदि चेक किए। उन्होंने थाने पर उपस्थित स्टॉफ को थाने के सभी रिकॉर्ड अपडेट रखने के संबंध में निर्देशित किया। थानाक्षेत्र में गश्त में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को चेक किया। उन्हें मुस्तैदी के साथ गश्त करने, धार्मिक स्थलों, बैंक, एटीएम, संवेदनशील स्थान, क्षेत्र के गुंडा बदमाशो की सतत चेकिंग करने संबंधी निर्देश दिए।
बाद सीएसपी श्री पाटिल थाना गणपति नाका पहुंचे। जहां हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, रिकॉर्ड रूम चेक करते हुए तैनाती रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर आदि चेक किए। थानों के रात्रि गश्त प्वाइंटो को चेक कर गश्त अधिकारियों को प्रॉपर गश्त करते हुए रात्रि में घूमने वाले असामाजिक तत्वों व संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ करने, आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। शहर में ड्यूटी में तैनात डायल 100 (एफआरवी) को चेक किया। उन्हें किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने, इवेंट मिलने पर तत्काल रवाना होकर अपने रिस्पॉन्स टाइम को कम करने हेतु निर्देशित किया। डायल 100 कंट्रोल रूम को डायल 100 के रिस्पॉन्स टाइम की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।