-
पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार एसपी देवेन्द्र पाटीदार के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई
बुरहानपुर। शनिवार रात 10 बजे से सुबह 5.30 बजे तक चले “नाईट कांबिंग ऑपरेशन” में पुलिस टीमों द्वारा 29 स्थाई वारंट, 102 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। साथ ही थानाक्षेत्रों के 174 गुंडे, 85 निगरानी बदमाश, 31 जिलाबदर बदमाश, 18 जेल रिहाई वाले आरोपियों की चैकिंग की गई। कॉम्बिंग ऑपरेशन से पूर्व एसपी द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम पर पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया गया। साथ ही प्रभावी ‘‘नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन’’ किये जाने संबंधी दिशा निर्देश दिये गये।
पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा जिलों में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने के साथ सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 15-16 जून को मध्य रात्रि में संपूर्ण प्रदेश में वारंटियों तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ‘‘नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन’’ किये जाने के निर्देश दिये गये थे। इसके अंतर्गत स्थायी वारंटियों, गिरफ्तारी, वारंटियों, फरार अपराधियों, इनामी बदमाशों तथा अन्य अपराधियों जिनकी गिरफ्तारी वांछित है, को पकड़ने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) अनुराग एवं उपपुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन अतुल सिंह के मार्गदर्शन में ‘‘नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन’’ की कार्रवाई की गई।
एसपी देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, एएसपी अंतर सिंह कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में अपराधियों-वारंटीयों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से जिले के आठों थाना क्षेत्रों कोतवाली, शिकारपुरा, लालबाग, गणपतिनाका, नेपानगर, खकनार, शाहपुर, निंबोला में 15-16 की मध्यरात्रि में एक साथ “नाइट कांबिंग ऑपरेशन” चलाया गया। कांबिंग ऑपरेशन रात 10 बजे से शुरू होकर सुबह 5.30 बजे तक चला। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कांबिंग ऑपरेशन हेतु हर थाने में 5-5 टीमें बनाई गई थी। कांबिंग गश्त में थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामिली, गुंडे-बदमाशों, जिलाबदर, जेल रिहाई वाले आरोपियों की सघन चैकिंग की गई।
सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों के साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। 6 घंटे चली कॉम्बिंग गश्त की कार्रवाई के दौरान कोतवाली ने 4, शिकारपुरा ने 5, लालबाग ने 8, गणपति नाका 2, नेपानगर ने 2, खकनार ने 6, शाहपुर ने 2 इस तरह कुल 29 स्थाई वारंट तथा गिरफ्तारी वारंट तामिली में कोतवाली ने 10, शिकारपुरा ने 16, लालबाग ने 15, गणपति नाका 9, नेपानगर 2, खकनार 36, शाहपुर 10, निंबोला ने 4 इस तरह कुल 102 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए।
चैकिंग की कार्रवाई के दौरान 85 निगरानी बदमाशो एवं 174 गुण्डों की चैकिंग की गई। नाईट कांबिंग ऑपरेशन में 31 जिलाबदर बदमाश के घर जाकर चेकिंग की गई। 18 जेल रिहाई वाले आरोपियों की चैकिंग की गई। थाना खकनार पुलिस द्वारा 5000 रुपए के एक इनामी बदमाश बहादुर पिता ओंकार सिकलीगर निवासी पाचौरी को अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस टीमों द्वारा शहर व देहात क्षेत्र के गली मोहल्लों में घूमकर गुण्डों एवं बदमाशों एवं जिलाबदर आरोपियों की उनके घरों पर जाकर चेकिंग की गई साथ ही गुण्डों एवं बदमाशों द्वारा वर्तमान समय में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। चैकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा प्रत्येक गुण्डा, बदमाश को यह चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी। अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से संपूर्ण प्रदेश में पुलिस द्वारा नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन की यह कार्रवाई की गई है।
शाहपुर पुलिस ने 2 स्थायी वारंटी एवं 16 गिरफ्तारी वारंटियों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा द्वारा रात्रि कांबिंग गश्त के लिए 5 टीमें गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में रवाना हुये। टीम में थाना प्रभारी शाहपुर निरीक्षक अखिलेश मिश्रा, उनि अजयसिंह चौहान, सउनि महेंद्र पाटीदार, सउनि कुबेरसिंह जाटव, सउनि विष्णु राठोर, प्रआर रेवाराम पवार, प्रआर किशोर सपकाड़े, प्रआर संदीपसिंह सोलंकी, प्रआर चालक राजेन्द्र महाजन, आर सोहन सेजकर, आर सतीश रावत, द्वारा ग्राम शाहपुर, वारोली, इच्छापुर, दापोरा, चापोरा, खामनी, फोपनार, बंभाड़ा, बोरसर, तुरकगुराड़ा, सिरसोदा, नेर, भातखेड़ा, बखारी में कांबिंग गस्त कर 2 स्थायी वारंटी एवं 16 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें माननीय न्यायालय बुरहानपुर पेश किया गया