22.7 C
Burhānpur
Thursday, November 14, 2024
22.7 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशएमआईसी चेयरमैन की बैठक में निर्णय-अतिक्रमण हटाते ही नगर निगम कराएगा पौधारोपण
Burhānpur
scattered clouds
22.7 ° C
22.7 °
22.7 °
42 %
2.1kmh
37 %
Thu
23 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
spot_img

एमआईसी चेयरमैन की बैठक में निर्णय-अतिक्रमण हटाते ही नगर निगम कराएगा पौधारोपण

बुरहानपुर। नगर निगम एमआईसी चेयरमैन बैठक में निर्णय लिया गया है कि जहां जहां से भी नगर निगम अतिक्रमण हटाएगा अब वहां पौधारोपण किया जाएगा। महापौर माधुरी अतुल पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पिछली बार रखे गए प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में महापौर श्रीमती पटेल ने कहा अब नगर निगम जहां से भी अवैध अतिक्रमण हटाएगा वहां पौधारोपण कराया जाएगा। साथ ही आसपास पैवर ब्लाक लगाए जाएंगे। बैठक में निगम में इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यार्थियों को उनके दस्तावेजों का परीक्षण कर उनको उपस्थित होने की सूचना दिए जाने, उपयंत्री के 3 मैकेनिक, इलेक्ट्रिकल, सिविल के पद पर कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पद भरे जाने का प्रस्ताव पास किया गया। 15 साल से अधिक पुराने शासकीय, अर्ध शासकीय स्थानीय निकायों के वाहनों को चलन से बाहर करते हुए नगर निगम द्वारा 15 वर्षो से अधिक पुराने 7 वाहनों को बंद किया गया। अमृत 2.0 योजना में जल आवर्धन योजना की शेष अन्य कार्य जिसमें इंटेकवेल तक का पहुंच मार्ग निर्माण, शिकारपुरा वार्ड में, रेणुका पार्क के पास ओवरहेड टैंक का निमार्ण और ओवरहेड टैक का निर्माण, रेणुका पार्क के पास क्लियर वाटर फीडर मेन का निर्माण, रेणुका पार्क ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का कार्य, हाउसहोल्ड कनेक्शन का कार्य सम्मिलित कर राशि 5.21 करोड़ लागत की डीपीआर तैयार कर निगम की मेयर इन काउंसिल से स्वीकृत किया गया।
महापौर ने बताया कि शहर में भारी वर्षा होने से विभिन्न स्थानों पर वर्ष की पानी से जल भराव हो जाता है। सिंधीपुरा गेट से लोहार मंडी गेट से होते हुए जमालपुर तक नाला निर्माण करने का प्रस्ताव पास किया गया। निगम द्वारा अपशिष्ट संग्रहण के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्हीकल की उपलब्धता होने पर 1000 का शूल्क का निर्धारण किया गया है।
बैठक में पूर्व महापौर अतुल पटेल, एमआईसी चेयरमैन संध्या राजेश शिवहरे, भरत इंगले, संभाजी सगरे, महेंद्र इंगले, धनराज महाजन, रितेश दलाल, अनिल विस्पुते, एजाज अशरफी, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, उपायुक्त वित्त शैलेष गुप्ता, कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, जगन्नाथ पवार, शशिकांत पवित्रे, सहायक यंत्री अशोक पाटील गोपाल महाजन, निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img