38.3 C
Burhānpur
Friday, April 4, 2025
38.3 C
Burhānpur
spot_img
Homeमध्यप्रदेशखटिया पर मरीज- आदिवासी फालियों तक नहीं पहुँच पा रही एंबुलेंस
Burhānpur
clear sky
38.3 ° C
38.3 °
38.3 °
10 %
4.5kmh
4 %
Fri
38 °
Sat
41 °
Sun
42 °
Mon
43 °
Tue
44 °
spot_img

खटिया पर मरीज- आदिवासी फालियों तक नहीं पहुँच पा रही एंबुलेंस

  • हर साल बारिश में आती है परेशानी, खटिया पर घायल मरीज को डेढ़ किमी दूर रोड तक ले गए ग्रामीण

बुरहानपुर। जिले के आदिवासी फालियों में अब तक भी सड़क नहीं पहुंची है। इसके कारण हर साल बारिश के समय अधिक परेशानी उठाना पड़ती है। आदिवासी समाजजन सालों से मांग कर रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस समस्या से ग्रामीणों को काफी दिक्कतें होने के बाद भी सुनवाई नहीं हो ही है।
दरअसल आदिवासी क्षेत्र धुलकोट के माफी फालिया में रोड खराब होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खराब रोड के कारण यहां एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती। इसके कारण मरीजों को खटिया पर डालकर करीब एक से डेढ़ किमी दूर तक रोड पर ले जाना पड़ता है। शुक्रवार को भी ऐसा ही एक मामला धुलकोट के माफी फालिया का सामने आया। दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया था। रोड खराब होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। ऐसे में युवक को खटिया पर डालकर करीब डेढ़ किमी दूर तक रोड पर ले जाया गया। एंबुलेंस तो समय पर पहुंच गई थी, लेकिन रोड खराब होने पर मरीज को फालिया से रोड तक लाया गया। वहां से अस्पताल तक पहुंचाने में करीब डेढ़ घटे का समय लगा।
40 परिवार निवासरत, रोड नहीं बनने से परेशानी
ग्रामीण भीमसिंग ने बताया धुलकोट के माफी फालिया में करीब 40 परिवार निवासरत है। यह मुख्य मार्ग से करीब डेढ़ किमी दूर है। फालिया तक पहुंचने वाला मार्ग कच्चा है। जिससे केवल बाइक या बैलगाड़ी ही निकल पाती है। किसी भी हादसे या गर्भवती महिला के लिए यहां तक एंबुलेंस नहीं जा पाती। कईं बार शिकायतें होती है कि 108 एंबुलेंस देरी से पहुंची, लेकिन इसका एक कारण खराब रोड भी है।
बाइक से गिरने पर युवक हुआ है घायल
शुक्रवार दोपहर बाइक से गिरने पर दीतू पिता वेस्ता बाइक फिसलने से घायल हुआ। उसे गंभीर चोटें आई। ग्रामीणों ने एंबुलेंस 108 को कॉल किया। एंबुलेंस समय पर पहुंच गई, लेकिन वाहन चालक ने रोड खराब होने से आगे जाने में असमर्थता जताई तब ग्रामीण खटिया पर घायल को लेकर रोड तक करीब डेढ़ किमी दूर आए। धुलकोट क्षेत्र में करीब 6 से अधिक फालिया ऐसे हैं जहां रोड ठीक नहीं होने से समस्या आती है। कुछ दिन पहले एक मामला और सामने आया था जब एंबुलेंस फालिया तक नहीं पहुंच पाई थी जिसके कारण गर्भवती महिला की डिलेवरी रास्ते में ही हो गई थी। 108 डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंकित नागर ने कहा एंबुलेंस समय पर पहुंच गई थी। कईं जगह रोड खराब होने से वाहन अंदर तक नहीं जा पाता। हमारी ओर से फिर भी प्रयास किए जाते हैं कि वाहन पहुंच जाए, लेकिन कईं जगह ऐसा नहीं हो पाता।
वर्जन-
रोड, पुलिया नहीं बनने की बात सामने आई है
* आदिवासी बाहुल्य धुलकोट क्षेत्र में रोड, पुलिया नहीं बनने की बात सामने आई है। वहां तक रोड न होने से परेशानी होने की बात कही गई है। इसे लेकर वरिष्ठ अफसरों से चर्चा करेंगे।
-अजमेरसिंह गौड़, एसडीएम नेपानगर

spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img