19.4 C
Burhānpur
Friday, November 15, 2024
19.4 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरजनसुनवाई- बाढ़ पीड़ित बोले, हम एक साल से किराये के मकानों में...
Burhānpur
scattered clouds
19.4 ° C
19.4 °
19.4 °
54 %
1kmh
42 %
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
31 °
spot_img

जनसुनवाई- बाढ़ पीड़ित बोले, हम एक साल से किराये के मकानों में रह रहे, प्रशासन करे विस्थापन की प्रक्रिया 

  • एक साल पहले फोपनार में बारिश के दौरान आई बाढ़ से कईं परिवार हो गए थे बेघर, जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे

बुरहानपुर। एक साल पहले कईं परिवार बेघर हो गए थे। हमें मुआवजा तो मिला, लेकिन आज तक विस्थापन नहीं किया गया। हमें पट्टा दिया जाए। यह बात फोपनार के ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान से कही। हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान जिलेभर से इस मंगलवार को लोग शिकायतें लेकर कलेक्टर संकुल बुरहानपुर पहुंचे। यहां अफसरों को शिकायत की। अफसरों ने शिकायतें सुनने के बाद संबंधित विभागों को भेजी और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
किराये के मकानों में रह रहे लोग
ग्राम फोपनार के बाढ़ पीड़ितों ने जनसुनवाई में पहुंचकर विस्थापन की मांग की। ग्रामीण इकबाल धुमाल सहित अन्य ने बताया कि 2023 में फोपनार खुर्द मोहना नदी में बाढ़ आने पर 15 से अधिक मकान बह गए थे। इसका मुआवजा तो मिलाए लेकिन हमारा दूसरी जगह विस्थापन नही किया गया। ऐसे में बाढ़ पीड़त किराये के मकानों में रह रहे हैं। जिससे काफी परेशानी हा रही है। इसलिए मांग की जा रही है कि बाढ़ पीड़ितों को भूखंड का पट्टा दिया जाए। अफसरों ने शिकायत सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया।
रहवासी क्षेत्र में खुल रहे पावरलूम, लोग बोले यह तय नहीं था
हमीदपुरा अपना नगर के रहवासियों ने शिकायत की कि हमने अपना नगर में प्लाट खरीदे। जिस समय प्लाट खरीदे थे कॉलोनाइजर से बात की थी कि यहां रहवासी ही रहेगा किसी प्रकार के उद्योग, पावरलूम नहीं रहेंगे, लेकिन अब यहां पावरलूम डल रहे हैं। एक पावरलूम का काम पूरा हो गया बिजली चालू नहीं हुई तो वहीं दूसरे का काम चल रहा है। सैयद कलीम ने बताया यहां करीब 25 से अधिक मकान बन गए हैं। नए मकान भी बन रहे हैं। ऐसे में पावरलूम डलने से परेशानी आएगी। बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाएंगे। बुजुर्ग भी परेशान होंगे। अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान रहवासी अरशद उल्ला, अशफाक खान, नासिर खान सहित अन्य मौजूद थे।
बसाड़ के ग्रामीण बोले बार बार बंद होती है बिजली, टूटते हैं तार
ग्राम बसाड़ के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में शिकायत की कि बिजली लाइन के तार रहवासियों के घर के उपर से जा रहे हैं। बार बार बिजली के तार टूटते हैं। इसके कारण बिजली हो जाती है। इससे जान माल की हानि का भय बना रहता है। बिजली के नए पोल लगाए जाएं। ग्रामीण रविंद्र बारकु, सीमा बाई, संगीता बाई आदि ने कहा शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए जनसुनवाई में पहुंचे।
कब्जा दिलाने का आदेश गलत
नाचनखेड़ा के इस्माईल पिता वजीर, पपीला बाई भास्कर, विश्वनाथ पिता रघुनाथ चौधरी ने जनसुनवाई में शिकायत की कि उनके खेतों में फसल खड़ी है। ऐसे में एक आदेश तहसीलदार शाहपुर की ओर से जमीन पर कब्जे के लिए दिया गया है जबकि जमीन पर हमारा कब्जा है और मामला राजस्व मंडल ग्वालियर में चल रहा है। जिसमें स्टे मांगा गया है। ग्रामीणों ने एक शिकायत के आधार पर जमीन दूसरे व्यक्ति के कब्जे में देने के आदेश का विरोध किया। अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img