22 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
22 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरअतिक्रमण मुहीम- निगम ने बुलडोजर से 50 मकान, दुकानों के ओटले, दीवारें...
Burhānpur
clear sky
22 ° C
22 °
22 °
39 %
3.2kmh
0 %
Fri
23 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °
spot_img

अतिक्रमण मुहीम- निगम ने बुलडोजर से 50 मकान, दुकानों के ओटले, दीवारें तोड़ी 

  • दो दिन से शहर में चल रही अतिक्रमण मुहीम, बुलडोजर से तोड़ा जा रहा अतिक्रमण, अतिक्रमण के हिस्से का सीमेंट कांक्रीट करेंगे

बुरहानपुर। करीब 50 से अधिक मकान, दुकानों के सामने लोगों ने बड़े बड़े ओटले, दीवारें खड़ी कर ली। इसकी शिकायत सामने आने के बाद दो दिनों से नगर निगम की टीम शहरभर में घूम रही है और बुलडोजर से अतिक्रमण तोड़ा जा रह है। नगर निगम की ओर से शहर में अतिक्रमण मुहीम चलाई जा रही है। मंगलवार को भी यह मुहीम चली थी तो वहीं बुधवार को राजपुरा गेट से लेकर शिकारपुरा तक अभियान चलाकर करीब 50 से अतिक्रमण तोड़े।
नगर निगम अतिक्रमण दस्ते के गोपाल महाजन ने बताया नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के निर्देश पर दो दिनों से शहर में अतिक्रमण मुहीम चलाई जा रही है। बुधवार को शिकारपुरा क्षेत्र में घरों के सामने के ओटले आदि तोड़े गए। रेस्ट हाउस के सामने काफी अतिक्रमण हो गया था। जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही थी। इसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी। एक दिन पहले ही घर घर जाकर नोटिस दे दिया गया था।
जेसीबी से तोड़े दुकान, मकानों के सामने के ओटले
निगम अफसरों के अनुसार कईं लोगों ने अपने घरोंए दुकानों के आगे ओटले बना रखे थे। इसके कारण आमजन को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आज बुलडोजर से इसे तोड़ा गया है। साथ ही इसका सीमेंट कांक्रीट कर दिया जाएगा ताकि आगे कोई अतिक्रमण न करे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तवए अतिक्रमण प्रभारी संजय तिवारी सहित टीम मौजूद थी।
व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स आदि पर कार्रवाई नहीं
एक तरफ नगर निगम द्वारा दुकानों, मकानों के सामने के ओटले तोड़े जा रहे हैं तो वही बड़े व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स संचालकों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। कईं जगह व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स संचालकों ने पार्किंग की सुविधा नहीं रखी है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बाज़ार से हटाया अतिक्रमण
इसी प्रकार नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी संजय तिवारी, यातायात सुबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर और पुलिस बल के साथ शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार इकबाल चौक, मंडी बाज़ार, सुभाष चौक, गांधी चौक होते हुए कमल टॉकीज आदि जगह पर दुकानों द्वारा बाहर अतिक्रमण फैलाकर रखा गया था। इससे बाजार में खरीदारी करने आने वाले नागरिकों को एवं वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी शिकायत को लेकर नगर निगम की टीम द्वारा जेसीबी से अतिक्रमण में हटाया गया। वही तीन लोगों पर चालानी कार्रवाई कर उनसे 2500 का जुर्माना वसूला गया।
और इधर…

विकास में भेदभाव-दो साल से मालवीय वार्ड में पानी की समस्या, निगम कमिश्नर कैबिन के सामने पार्षद का मौन धरना 

कहा, अगर समस्या का निराकरण नहीं किया तो करूंगा आंदोलन, आयुक्त बोले- काम चालू, टाइम लिमिटट में पूरा कराया जाएगा
बुरहानपुर। मालवीय वार्ड से निर्दलीय पार्षद अमित नवलखे ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचकर निगम कमिश्नर कक्ष के सामने मौन धरना दिया। उनका आरोप है कि नगर निगम द्वारा विकास कार्य में भेदभाव किया जा रहा है। मेरे वार्ड में पिछले दो साल से पीने के पानी की समस्या है। शहर में सभी जगह पीने के पानी की पाइप लाइन डल गई है, लेकिन मेरे वार्ड में जान बूझकर पानी नियमित नहीं दिया जा रहा है। जबकि नगर में 132 करोड़ की जलावर्धन योजना का काम कराया गया है। कईं जगह पानी की पाइप लाइन पहुंच गई है। पार्षद ने कहा मानसिक रूप से परेशान हो चुका हूं। मेरे द्वारा नाली निर्माण, रोड कुछ नहीं मांगा है। मेरी जनता से टैक्स ले रहे हैं, लेकिन पानी नहीं दिया जा रहा है। इसलिए हम मौन विरोध कर रहे है। इस बार भी आश्वासन दिया है, लेकिन पूरा नहीं होता तो भूख हड़ताल करेंगे।
निगम अध्यक्ष प्रतिनिधि बोले- जल्द होगी परिषद की बैठक
इसे लेकर नगर निगम अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर यादव ने कहा- निजी जेएमसी कंपनी के कारण परेशानी आ रही है। कल ही सारे पार्षद नगर निगम आयुक्त और महापौर से मिले थे। जल्द परिषद की बैठक होने वाली है जिसमें पार्षद अपनी बात ताकत से रखेंगे।
नगर निगम आयुक्त ने कहा- पाइप लाइन डलवा रहे
नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा मालवीय वार्ड में पाइप लाइन डलवा रहे हैं। जेएमसी कंपनी की टीम को आज ही बुलाया था। उन्हें टाइम लिमिट में काम पूरा करने को कहा गया है। जल्द समस्या का निरारकरण हो जाएगा।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img