23.2 C
Burhānpur
Sunday, November 24, 2024
23.2 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरजल आवर्धन योजना- नल कनेक्शन एवं लीकेज की समस्या का समाधान करे-...
Burhānpur
few clouds
23.2 ° C
23.2 °
23.2 °
49 %
0.6kmh
23 %
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
29 °
Thu
29 °
spot_img

जल आवर्धन योजना- नल कनेक्शन एवं लीकेज की समस्या का समाधान करे- माधुरी पटेल

  • अमृत 2.0- एमपीयूडीसी और जेएमसी कंपनी के अधिकारियों की महापौर ने ली बैठक 

  • सिवरेज नेटवर्क के प्रस्तावित कार्यों का प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी जानकारी

बुरहानपुर। नगर निगम महापौर माधूरी अतुल पटेल ने नगर निगम के एमआईसी हॉल में जेएमसी कंपनी तथा एमपीयूडीसी के अधिकारी एवं कर्मचारियों की पिछली बैठक में विकास कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिशा निर्देश दिए थे। उक्त कार्य की जानकारी लेने के लिए ओर शहर में चल रहे हैं। सिवरेज योजना तथा जल अवर्धन योजना के कार्य एक बैठक ली गई। बैठक में महापौर श्रीमती पटेल को एमपीयूडीसी के अधिकारियो ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रजेंटेशन दिया। सीवरेज लाइन अमृत 2.0 अंतर्गत सिवरेज नेटवर्क एवं जल आवर्धन योजना के कार्य हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की। उक्त बैठक में सिवरेज नेटवर्क के प्रस्तावित कार्यों का प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवलोकन किया। जिसका उद्देश्य जल आवर्धन योजना अंतर्गत घरों के बचे हुए नल कनेक्शन एवं लीकेज की समस्या का समाधान करना है। महापौर माधुरी अतुल पटेल एवं आयुक्त संदीप श्रीवास्तव द्वारा प्रत्येक अधुरे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व महापौर अतुल पटेल, आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, सहायक यंत्री गोपाल महाजन, अशोक पाटिल अमृत 2.0 सर्वेशजी, संजय पांडे एपीओ, एमपीयूडीसी से केके श्रीवास्तव, लीडर एमपीयूडीसी, राहुल पवार, पातीराम गुर्जर, प्रमोद कुमार गढ़वाल, पीएम जेएमसी कंपनी, विजय बरनवाल, पीडीएमसी से संजय कुमार, हर्षित मीणा एवं निगम से उपयंत्री अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img