22.6 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
22.6 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशरसूखदारों पर जुर्माना- चोरी छिपे कर रहे थे अवैध कॉलोनी का निर्माण,...
Burhānpur
clear sky
22.6 ° C
22.6 °
22.6 °
43 %
2.3kmh
1 %
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °
spot_img

रसूखदारों पर जुर्माना- चोरी छिपे कर रहे थे अवैध कॉलोनी का निर्माण, मिट्टी चुराई तो पकड़ाए, 10 लाख जुर्माना 

  •  मामला मोहम्मदपुरा क्षेत्र की एक अवैध कॉलोनी का, दो दिन पहले तहसीलदर ने जब्त की थी जेसीबी और पोकलेन मशीन

  • खनिज विभाग ने जांच में पाया 696 घन मीटर खनिज का किया गया घालमेल

बुरहानपुर। शहर के ऐसे रसूखदार जो खुद को छिपाकर रखते थे, लेकिन काम ऐसे निकले कि लोग आश्चर्य में पड़ गए। जब फर्जीवाड़ा उजागर हुआ तो रसूखदारों में हड़कंप की स्थिति मच गई। अब इन रसूखदारों पर प्रशासन ने जुर्माना भी ठोंक दिया है।
दरअसल मोहम्मदपुरा क्षेत्र में कुछ कॉलोनाइजर मिलकर अवैध कॉलोनी काट कर रहे हैं। यहां तक तो ठीक था, लेकिन कॉलोनाइजरों ने बत हद कर दी जब अपनी अवैध कॉलोनी के पास ही से गुजर रहे एक सरकारी नाले से ही मिट्टी निकालना शुरू कर दी। समाजसेवी डॉ. आनंद दीक्षित की शिकायत पर दो दिन पहले तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया। एक जेसीबी और पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया गया। अवैध तरीके से खनिज उत्खनन किए जांच के बाद रसूखदारों पर करीब 10 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया।
जांच में खुलासा- 696 घन मीटर खनिज की चोरी की
तहसीलदार रामलाल पगारे के अनुसार जांच में 696 घन मीटर अवैध खनिज उत्खनन का मामला सामने आया है। इस पर खनिज विभाग ने पैनल्टी 10 लाख 45 हजार 152 रूपए लगाई है। जिन लोगो की यह जमीन है उनमें प्रशांत श्राफ, प्रवीण चौकसे, रश्मि चौकसे, प्रफुल्ल मधुसूदन मुंशी और विशाल मालवीय शामिल है। तहसीलदार ने बताया नाले में उत्खनन किया जा रहा था। जमीन कृषि मद में है। जांच जारी है। अवैध कॉलोनी निर्मित की है। इसकी भी जांच कर रहे हैं।
अब जानिए क्या है पूरा मामला
दरअरल इसी मंगलवार को दोपहर के समय मोहम्मदपुरा क्षेत्र में कुछ कॉलोनाइजरों के कर्मचारियों द्वारा एक नाले के गल से मिट्टी निकालकर कॉलोनी में गड्ढे भरकर उसका समतलीकरण कराया जा रहा था। सूचना पर बुरहानपुर तहसीलदार रामलाल पगारे मौके पर पहुंचे थे और जेसीबी, पोकलेन मशीन जब्त कर ली थी। यहां खसरा नंबर 294, 304, 305 का निरीक्षण किया गया। यह संयुक्त खाते की जमीन निकली। जमीन का समतलीकरण किया जा रहा था। मौके पर जेसीबी और पोकलेन खड़ी नजर आई थी। उसे जब्त किया गया। दरअसल यहां नाले को गड्ढे में बदल दिया गया था। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। नाले की बाउंड्रीवाल तोड़कर कॉलोनी को समतल करने का काम किया जा रहा था। तहसीलदार ने पीक्यू डेवलपर्स बुरहानपुर भागीदार प्रवीण पिता रामदास चौकसे, विशाल मालवीय, प्रफुल्ल पिता मधुसूदन मुंशी, रश्मि पति प्रवीण चौकसे की जमीन होना पाए जाने पर पंचनामा बनाया था।
कॉलोनाइजरों पर दर्ज हो सकती है एफआईआर
इस मामले में कॉलोनाइजरों पर एफआईआर भी दर्ज हो सकती है, क्योंकि कॉलोनी का निर्माण अवैध तरीके से होना बताया जा रहा है। इससे पहले भी जिला प्रशासन की ओर से इसी क्षेत्र में एक अवैध कॉलोनाइजर पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन कॉलोनाइजरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह कार्रवाई के बाद भी अपनी मनमानी कर रहे हैं।
वर्जन-
खनिज विभाग ने लगाया है जुर्माना
-खनिज विभाग ने 10.45 लाख 152 रूपए का जुर्माना लगाया है। अवैध कॉलोनी आदि को लेकर आगे की जांच जारी है।
– रामलाल पगारे, तहसीलदार बुरहानपुर

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img