बुरहानपुर। अखबारी कागज मिल नेपा लिमिटेड में अज्ञात बदमाशों ने सेक्युरिटी सिस्टम को धता बताते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश यहो कॉपर वायर, तांबा चुराकर ले गए। खास बात यह है कि चोरी की खबर कर्मचारियों को दूसरे दिन सुबह लगी। इसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई।
दरअसल 23 जुलाई को सुबह करीब 7.50 बजे इलेक्ट्रिक वर्क शाप विभाग के कर्मचारी सुनील महाजन ने वर्क शाप के शटर का ताला खोला और वर्क शाप के अंदर जाकर देखा तो कमरे, आलमारियों के ताले टूटे दिखे। स्टोर रूम की दीवार फूटी हुई दिखी। मिल के सेक्युरिटी गार्ड ने तत्काल इलेक्ट्रिक विभाग के वरिष्ट प्रबन्धक एसके कानफाड़े को सूचना दी। वह भी मौके पर आए। वर्क शाप में डयूटी पर आए एकके मोहंती, अरुण फरकले, संजय उपाध्याय ने स्टोर रूम का सामान चेक किया। स्टोर रूम में रखे कापर तांबा के पाइप करीब 15-20 नग नहीं दिखे। वाइंडिंग सेक्शन में रखा पुराना जला हुआ तांबा तार कापर वायर भी नहीं दिखा। कोई अज्ञात बदमाश 22-23 जुलाई की दरमियानी रात इलेक्ट्रिक कक्ष की पीछे की दीवार फोड़कर अंदर प्रवेश कर स्टोर रूम का ताला तोड़कर कमरे में में रखे तांबे के पाइप 15-20 नग, पुराना जला हुआ मोटर वाइंडिंग का तांबा तार कुल कीमती करीब 98 हजार रूपये का चुराकर ले गए। नेपा मिल के उच्च अधिकारियों से चर्चा के बाद इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।