-
दो केस बनाए, टॉयलेट में चिटिंग कर रहे थे स्टुडेंट, एसडीएम बोलीं- केंद्राध्यक्ष, प्राचार्य पर कार्रवाई करेंगे
बुरहानपुर। सरकारी कॉलेज में खुलेआम इस तरह नकल की ज रही थी कि न सिर्फ क्लास रूम, बल्कि टॉयलेट से भी विद्यार्थी पर्चियां निकालकर ला रहे थे। यह सब प्राचार्य की मौजूदगी में हो रहा था, लेकिन जब एसडीएम ने जांच की तो प्राचार्य जवाब नहीं दे पाए। एसडीएम ने उनकी जमकर क्लास ली।
दरअसल शाहपुर रोड स्थित सरकारी कॉलेज में चल रही परीक्षा के दौरान शनिवार दोपहर अजीब स्थिति नजर आई। यहां बुरहानपुर एसडीएम जांच के लिए पहुंची तो स्टुडेंट न सिर्फ रूम में नकल कर रहे थे, बल्कि टॉयलेट तक में नकल की पर्चियां छिपाकर रखी गई थी। एसडीएम ने दो प्रकरण बनाए। साथ ही केंद्राध्यक्ष और प्राचार्य के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही है।
एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने बताया शनिवार को शासकीय छत्रपति शिवाजी महाराज महाविद्यालय में बीएससी, एमए, बीकॉम, भोज, डीएवीवी की परीक्षा चल रही थी। पांच रूम का निरीक्षण किया तो दो चिट जब्त की। रूम में तो चिट मिली ही साथ ही टॉयलेट में भी स्टुडेंट चिटिंग कर रहे थे। केंद्राध्यक्ष, प्राचार्य की भूमिका की जांच करेंगे।
पुलिस ने ली तलाशी
एसडीएम के साथ पहुंची पुलिस टीम ने टॉयलेट में जांच के दौरान स्टुडेंट से चिट बरामद की। बताया जा रहा है कि जो नकल प्रकरण बने हैं उसमें एक स्टुडेंट चापोरा और दूसरा इंदिरा कॉलोनी का था। खुले रूप से नकल किए जाने का प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही।