17 C
Burhānpur
Sunday, November 24, 2024
17 C
Burhānpur
Homeमध्यप्रदेशस्व. प्रभात झा का संपूर्ण जीवन पार्टी और समाज की सेवा में...
Burhānpur
broken clouds
17 ° C
17 °
17 °
64 %
1.4kmh
78 %
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °
Wed
29 °
Thu
29 °
spot_img

स्व. प्रभात झा का संपूर्ण जीवन पार्टी और समाज की सेवा में अर्पण रहा -श्री पाटील 

  • श्रद्धांजलि सभा में खंडवा सांसद ने श्रद्धासुमन अर्पित किये

बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा जी का गत 26 तारीख को निधन हो गया था। उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को शहर के अमरावती रोड स्थित गुर्जर भवन में खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा रखी गई। सभी ने अपने नेता स्व. प्रभात झा जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पार्टी के लिए उनके योगदान को याद किया। दो मिनट का मौन रख स्व. प्रभात झा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष व अधिवक्ता आदित्य प्रजापति ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में स्व. प्रभात झा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि वे एक कुशल संगठक के साथ-साथ सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। वो मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क में रहते थे। यही नही उनसे पत्राचार भी किया करते थे। एक ऐसी महान विभूति जिसने पार्टी एवं‌‌ संगठन के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उसको हमने खो दिया है। उनके दिखाए मार्ग और उनके सिद्धांतों पर हम सदा चलते रहें यही हमारी तरफ से उनके लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्री पाटिल ने कहा उनका सम्पूर्ण जीवन पार्टी और समाज की सेवा में अर्पण रहा है। बिहार प्रांत के अति पिछड़े जिले सीतामढ़ी से चलकर समाचार पत्र दैनिक स्वदेश में बतौर‌ संपादक प्रभात जी ग्वालियर आये तथा ग्वालियर को ही उन्होंने अपनी कर्मभूमि बना लिया। दिवंगत हो जाने के बाद जो सदा के लिये एक प्रेरक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा जाते हैं ऐसी ही विभूति थे प्रभात जी।
सांसद श्री पाटील ने कहा कि मेरे जीवन में तीन बड़ी क्षति हुई है, एक मेरे पिता, दूसरे मेरे राजनैतिक गुरु स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहानजी नंदू भैया और अब स्व. प्रभात झा जी जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता व अधिवक्ता अरुण शेंडे, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू, पूर्व महापौर अतुल पटेल, अनिल भोसले, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप श्रॉफ, समाजसेवी राजू जोशी, पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, प्रकाश कानूनगो, करुणा भट्ट, पत्रकार गणेश दुंनगे ने अपने विचार और संस्मरण सुनाएं। श्रद्धांजलि सभा में जिले भर के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण, समाजसेवीगण आदि उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img