17.2 C
Burhānpur
Friday, November 22, 2024
17.2 C
Burhānpur
Homeबुरहानपुरनगर परिषद शाहपुर के सफल 2 वर्ष- नवाचारों, ऐतिहासिक निर्णयों और सौगातों...
Burhānpur
clear sky
17.2 ° C
17.2 °
17.2 °
53 %
2.7kmh
2 %
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
30 °
Tue
27 °
spot_img

नगर परिषद शाहपुर के सफल 2 वर्ष- नवाचारों, ऐतिहासिक निर्णयों और सौगातों से नगरवासियों का दिल जीता, छुए नये आयाम- साधना तिवारी

बुरहानपुर। बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र की शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष साधना वीरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष रजनी गोपाल चौधरी की जोड़ी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री एवं विधायक अर्चना चिटनिस के स्नेह और आशीर्वाद से 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान अनेक उपलब्धियों के साथ नए आयामों को छुआं। नगर में अनेक विकास कार्यों के साथ ही नए-नए नवाचारों, ऐतिहासिक निर्णयों और दी गई सौगातों से जहां नगरवासियों का दिल जीता तो वहीं एक प्रदेश में अनेक योजनाओं अंतर्गत क्षेत्र की जनता को शत-प्रतिशत लाभ दिलाकर अपनी अलग छाप छोड़ी। जिससे शाहपुर नगर की दिशा और दशा बदलती देखी जा सकती है।
गुरूवार को शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष साधना वीरेन्द्र तिवारी एवं उपाध्यक्ष रजनी गोपाल चौधरी ने परिषद के साथ पत्रकारवार्ता के दौरान 8 अगस्त 2022 को अपनी शपथ ग्रहण के बाद 2 वर्षों के कार्यकाल के दौरान पूर्ण किए गए कार्यों, प्राप्त की गई उपलब्धियों और आगामी विजन की जानकारी दी। साधना तिवारी ने कहा कि विधायक अर्चना चिटनिस के नेतृत्व, आशीर्वाद से शाहपुर नगर के समावेशी विकास की जो परिकल्पना की गई थी, आज उसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे है। विगत 2 सालों का कार्यकाल व्यवस्था परिवर्तन, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास से अंत्योदय उत्थान का साक्षी रहा है। भाई-भतीजावाद व एक क्षेत्रीय राज को खत्म कर नगर का एक समान विकास किया है। प्रत्येक पात्र हितग्राही तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर 72, राज्य स्तर पर 34 रैंक प्राप्त कर ओडीएफ प्लसप्लस एवं कचरा मुक्त शहर में वन-स्टार उपलब्धि हासिल की है। शाहपुर नगर परिषद को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने हेतु अर्चना दीदी लगातार प्रयासरत् है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयर्गीय से मुलाकात कर मांग रखी है।
विशेष निधि से अर्चना चिटनिस ने 2 करोड़ और ज्ञानेश्वर पाटिल ने 25 लाख की दी सौगात
शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष साधना तिवारी ने कहा कि पूर्व मंत्री एवं विधायक अर्चना चिटनिस द्वारा विधायक विशेष निधि से शाहपुर नगर परिषद अंतर्गत लगभग 2 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें वार्ड क्र.07 में श्मशान घाट जीर्णाद्धार 96.78 लाख, वार्ड क्र.11 में श्मशान घाट सौन्दर्यीकरण कार्य 47.77 लाख, सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण हेतु 36.12 लाख एवं सीमेंट कांक्रिट नाली निर्माण हेतु 19.33 लाख रूपए की सौगात दी है। इसी प्रकार सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लाख की सौगात प्रदान की है।
ऐसा हुए नगर में विकास कार्य
शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष साधना तिवारी ने बताया कि नगर में स्टॉप डेम मरम्मत ढोर पेंड़ लागत 17 लाख, सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण डॉ. बाबा साहब चौराहा से अमरावती नदी तक 18.85 लाख, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी सेंटर निर्माण 14.26 लाख, आंगनवाड़ी भवन निर्माण 04 नग लागत 32 लाख, कार्यालय भवन विस्तारीकरण 12 लाख, अमरावती नदी सौंदरीकरण 9.15 लाख, सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण वार्ड क्रं. 13 लागत 14.78 लाख, श्मशान घाट आर.सी.सी. शेड वार्ड क्रं. 02 लागत 7.66 लाख, स्व.नंदकुमारसिंह चौहान पेड्स्थल, बाउंड्रीवाल निर्माण लागत 30 लाख, कायाकल्प योजनांतर्गत सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 01 लागत 30 लाख, मानुसगांव सौंदरीकरण एवं अन्य विकास कार्य 8.46 लाख, सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण वार्ड क्रं. 01 धैर्यशील नगर 25 लाख, बंभाड़ा फाटा सौंदरीकरण कार्य 7 लाख, आर.सी.सी.शेड निर्माण, शीतलामाता गार्डन 12 लाख, सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण वार्ड क्रं. 14 में 8.97 लाख, रेड स्टोन फ्लोरिंग कार्य-12.66 लाख, सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण वार्ड क्रं. 15 में 8.29 लाख, कायाकल्प 2.0 सीएम मोनिट अंतर्गत सीतला माता मंदिरत पहुंच मार्ग सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण वार्ड क्रं. 01 में 36 लाख, आर.सी.सी. नाला निर्माण वार्ड क्रं. 14 में 10 लाख के निर्माण कार्य पूर्ण किए गए।
18 करोड़ से अधिक के विकास कार्य प्रगतिरत
वहीं अमृत 2.0 अंतर्गत ग्रीन स्पेस पार्क निर्माण 26 लाख, सभा मंडप निर्माण, कार्यालय गार्डन-8.44 लाख, सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण स्वामी समर्थ कॉलोनी 40 लाख, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना साईट पटरी निर्माण 150 लाख, श्मशान घाट जीर्णोंद्धार 160 लाख, डिवाईडर एवं विद्युतीकरण कार्य 88 लाख, आंगनवाड़ी भवन निर्माण 04 नग वार्ड क्रमांक 03, 07, 09, 14 में लागत 32 लाख, कायाकल्प फेस 2 सीमेंट कांक्रिट रोड निर्माण वार्ड क्रं. 02, 03, 05, 07 एवं 15 लागत 50 के कार्य प्रगतिरत है। इसी प्रकार एसटीपी-450 लाख, आडोटोरियम निर्माण 2 करोड़, कार्यालय भवन 3 करोड़, इनडोर स्टेडियम 3 करोड़ 50 लाख, इंदौर-ईच्छापुर रोड में अतिरिक्त डिवाइडर, विद्युतीकरण एवं साइड पटरी निर्माण 2 करोड़, अमरावती नदी सौंदरीकरण एवं घाट निर्माण 2 करोड़, खामनी फाटे से बस स्टैंड तक पेररल लाईट एवं विद्युतीकरण कार्य 1 करोड़ कुल 18 करोड़ के कार्य प्रस्तावित है।
अनेक विकास कार्य प्रस्तावित
अध्यक्ष साधना तिवारी ने कहा कि नगर में स्टेडियम निर्माण हेतु 16 एकड़ शासकीय भूमि, श्मशान घाट जीर्णोंद्धार एवं विस्तारीकरण कार्य के लिए 1.5 एकड़ शासकीय भूमि, बोरगाव में विकास कार्यों हेतु 2.5 एकड़ भूमि नगर परिषद् के अधिपत्य में ली गई है, जिस पर विकास कार्य प्रगतिरत एवं प्रस्तावित है।
प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिल रहा है योजनाओं का लाभ
हितग्राही मुल्क योजनाओं का प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले यह भी हमारे द्वारा सुनिश्चित किया गया है। पीएम स्वानिधि योजना कुल 449 हितग्राहियों को 1 करोड़ 13 लाख 95 हजार के ऋण उपलब्ध कराए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि योजनांतर्गत 734 हितग्राहियों में से 512 हितग्राहियों की प्रोफिलिंग का कार्य करवाया गया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन स्वरोजगार योजनांतर्गत (व्यक्तिगत ऋण) 12 हितग्राहियों को 15 लाख 30 हजार, स्वरोजगार (समूह ऋण) योजनांतर्गत 2 समूह को 2 लाख का ऋण दिलाया गया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कौशल प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट (ईएसटीपी) 99 हितग्राहियों को लाभ दिया गया। स्व-सहायता समूह की सशक्तिकरण अंतर्गत 34 का एसएचजी का गठन कर स्व-सहायता समूह आवर्ती निधि (अनुदान) 28 हितग्राहियों को 2 लाख 80 हजार, बैंक लिंकेज (स्व-सहायता समूह ऋण) 18 हितग्राहियों को 40 लाख का लाभ दिया गया। म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना मृत्यु अंत्येष्टि एवं मृत्यु अनुग्रह सहायता कुल 16.42 लाख वितरित किए गए। जनकल्याण संबल योजनांतर्गत मृत्यु अंत्येष्टि एवं मृत्यु अनुग्रह सहायता कुल राशि 91 लाख 40 हजार प्रदान की गई। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिरण विभाग अंतर्गत पेंशन योजनांतर्गत 194 हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img