-
कमल तिराहे पर दिया धरना, खराब सड़कों को लेकर जताया आक्रोश
बुरहानपुर। शहर की खराब सड़कों को लेकर कांग्रेस लगातार तरह तरह से विरोध प्रदर्शन कर रही है। पहले कांग्रेसियों ने शहर के गड्ढे भरने का काम किया था तो वहीं एक दिन पहले ही कलेक्टर से मुलाकात कर नगर निगम सम्मेलन आयोजित करने की मांग की थी ताकि सम्मेलन में नगर की समस्याओं पर चर्चा की जा सके। साथ ही आंदोलन की भी चेतावनी दी गई थी।
गुरूवार को कांग्रेस पार्षद दल और कांग्रेस नेताओं की ओर से स्थानीय कमल टॉकिज तिराहे पर धरना दिया गया। दोपहर 12 बजे से आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान मंच से कांग्रेस नेता, पार्षदों ने नगर की खराब सड़कों और अन्य समस्याओं को लेकर विरोध जताया। कांग्रेस नेताओं ने कहा भाजपा के सांसद और विधायक कुम्भकर्णीय की नींद सो रहे हैं। उन्हें जगाना जरूरी है। अगर अब भी रोड की स्थिति ठीक नहीं हुई और समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक विरोध प्रदर्शन करेंगी।
25 साल से भाजपा सत्ता में काबिज
कांग्रेस नेता अजय सिंह रघुवंशी ने कहा पिछले 25 साल से मप्र में भाजपा की सरकार है। बुरहानपुर शहर में 18 साल से भाजपा के महापौर बनते चले आ रहे हैं। आठ साल से शहर में सीवरेज योजना का काम पूरा नहीं हुआ है। निजी कंपनी ने गड्ढे खो दिए और भरने का काम नहीं कराया। 12 साल से अधिकांश वार्डों में सीसी रोड, नालियों का निर्माण नहीं कराया गया। इससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को रीढ़ की हड्डी की बीमारी हो रही है। जबकि नगर में टैक्स वसूली के नाम पर दादागिरी की जा रही है। आमजन को सहुलियत नहीं दी जा रही है। नल कनेक्शन काटे जा रहे हैं। पीएम आवास योजना की किस्त पिछले दो साल से लोगों को नहीं मिली। पेंशन के पात्र लोगों को भी अपात्र कर दिया गया है। कईं लोगों के संबल कार्ड और कर्मकार कार्ड योजना के कार्ड बिना जांच बंद कर दिए गए।
सफाई व्यवस्था पूरी तरह से फेल
उप नेता प्रतिपक्ष उबैद उल्ला ने कहा शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से फेल है। नाले, नालियों की सफाई नहीं की जा रही है। जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता शेख रूस्तम ने कहा गरीबी रेखा के राशन कार्ड में पीढ़ी दर पीढ़ी नाम जोड़े जा रहे हैं, लेकिन गरीब परिवार के नाम से अलग राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। इस दौरान पूर्व विधायक हमीद काजी, पूर्व विधायक ठा. सुरेंद सिंह, अमर यादव, इकराम अंसारी, इस्माईल अंसारी, निखिल खंडेलवाल, मुशर्रफ खान, शाहिद बंदा, हमीद डायमंड, इनाम अंसारी, मुज्जु मीर, आरिफ खान, अजय बालापुरकर सहित अन्य पार्षद, कांग्रेस नेता मौजूद थे।
आंदोलन कर दर्ज कराएंगे विरोध
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक ने कहा महापौर, विधायक, सांसद कुंभकर्णीय नींद सो रहे हैं। नगर में पानी की समस्या है। सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क यह समझ नहीं आ रहा है। अगर इसके बाद भी जिम्मेदार नहीं जागते और रोड निर्माण नहीं करते तो हम सड़क से लेकर विधानसभा तक विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बारिश में खराब हो गई है सड़कों की स्थिति
दरअसल नगर में सीवरेज सिस्टम और जलावर्धन योजना की पाइप लाइन बिछाने के दौरान जो सड़कें खोदी गई थी उसे व्यवस्थित नहीं कराया गया। साथ ही कईं वार्डों में सालों से सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया है इसके कारण इस बारिश में स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है जिसका लगातार विरोध हो रहा है।