-
छह माह पहले महाराष्ट्र के व्यापारी से हुई थी लूट, सालभर पहले एक पिकअप वाहन भी चुराया था
बुरहानपुर। महाराष्ट्र के एक व्यापारी के साथ उसी के साथ काम करने वाले एक व्यापारी ने लूट की वारदात करवाई। पुलिस ने ट्रेडिशनल पुलिसिंग के माध्यम से यानी मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर इस घटना को ट्रेस करने में सफलता हासिल की। एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने इसे लेकर खास तौर पर पुलिस अफसर, कर्मचारियों को ट्रेडिशनल पुलिंसिंग के तहत काम करने पर जोर दिया था। पुलिस सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
दरअसल करीब छह माह पहले महाराष्ट्र के एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मारपीट कर लूट करने वाले और एक साल पहले जसौंदी, करोली के बीच पहाड़ी पर से पिकअप वाहन चोरी करने वाले कुल 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें तीन आरोपी वह भी शामिल हैं जिन्होंने 4 आरोपियों के साथ मिलकर लूट की वारदात करवाई थी। आरोपी विशाल उर्फ जितेंद्र पिता गणेश भिलावेकर, सूरज पिता ईश्वर सिलवेकर, सुखलाल उर्फ लाला पिता सोहनलाल गौतम सभी निवासी नांदुराखुर्द ने लूट की योजना बनाई और अपने साथियों अनिल पिता दिलीप बारेला, सत्तार पिता अख्तर, संजय पिता सुखलाल मावस्कर, सूरज पिता सुखलाल डुडवे सभी निवासी सीतापुर लूट करने के लिए बुलाया और उनके द्वारा लूट की गई। वहीं आरोपी अनिल पिता दिलीप बारेला, सत्तार पिता अख्तर, संजय पिता सुखलाल मावस्कर सभी निवासी सीतापुर ने शाहपुर क्षेत्र में ही ग्राम जसौदी व करोली के बीच एक महिंद्रा पिकअप वाहन की चोरी की थी। पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
फरवरी 2024 में दिया था लूट की वारदात को अंजाम
ग्राम डोईफोड़िया नायर फाटे के आगे 6 फरवरी 2024 को रात करीब 9.30 बजे से 10 बजे के बीच अज्ञात बाइक पर सवार चार व्यक्तियों ने ग्राम डोईफोड़िया बाजार से रूपए लेकर अपने घर नांदुरा जा रहे व्यापारी को नायर फाटे के पास रोककर आंखों में मिर्ची का पाउडर, मारपीट कर व्यापारी के बैग में रखे रूपए बैग सहित लूटकर ले गए थे। व्यापारी की शिकायत पर खकनार थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत केस दर्ज जांच में लिया गया था।
एसपी ने कहा था घटना में आपसी के लोग होंगे शामिल
एएसपी एएस कनेश ने बताया इस मामले में एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने खास रूचि ली। उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रेडिशनल पुलिसिंग के तहत काम किया जाए, क्योंकि जिस तरह की घटना हुई है उसमें आपस के भी लोग हो सकते हैं। इसलिए पुलिस ने उस दिशा में काम किया। सोमवार को पुलिस को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कुबूला।
साथ में काम करने वाला ही आरोपी निकला मास्टर माइंड
लूट की वारदात का मास्टर माइंड विशाल उर्फ जितेंद्र है जो खुद भी एक व्यापारी है। पहले वह उसी व्यापारी के साथ काम करता था जिसके साथ लूट की गई। उसने ही अपने साथी सूरज पिता ईश्वर, सुखलाल उर्फ लाला को अपने मालिक की सूचना दी थी कि वह कब रूपयों का बैग लेकर आना जाना करता है। इसके बाद सूरज और सुखलाल अपने चार अन्य साथियों अनिल पिता दिलीप बारेला, सत्तार पिता अख्तर, संजय पिता सुखलाल मावस्कर, सूरज पिता सुखलाल डुडवे सभी निवासी सीतापुर के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। इसकी पूरी तरह से रैकी गई। व्यापारी के नायर फाटे के पास पहुंचते ही आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर मारपीट कर रूपयों से भरा बैग छीन लिया था। बाद में रूपयों का बंटवारा किया। आरोपियों से दो बाइक और दस्तावेज जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने जसौंदी, करोली के बीच भी एक महिंद्रा पिकअप वाहन चोरी करने की वारदात कुबूल की। आरोपियों से 7 मोबाइल, 23650 रूपए नगद जब्त किए गए। कार्रवाई में थाना प्रभारी अभिषेक जाधव, उपनिरीक्षक शिवपाल सरयाम, बीएल मंडलोई, सहायक उपनिरीक्षक अमित हनोतिया सहित अन्य शामिल रहे।
…