-
सकल हिन्दू समाज ने कमल चौक में किया धरना प्रदर्शन, साधु संत भी हुए शामिल
-
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बुरहानपुर। मंगलवार को सकल हिन्दू समाज ने बंगलादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर जमकर आक्रोश जताया। साधू संतों के मार्गदर्शन में आयोजित धरना प्रदर्शन प्रात: 11 से 2 बजे तक कमल चौक पर बंगलादेशी मुसलमानों द्वारा हिन्दू अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार रोकने, सुरक्षा प्रदान करने तथा भारत में रह रहे घुसपैठियों, रोहिंग्या मुसलमानों को वापस बंगला देश भेजने को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री दिनेश सुगंधी ने कहा बंगलादेश में हिन्दू अल्पसंख्यको, हिन्दू मन्दिरों पर हमले एवम मुसलमानों द्वारा मारकाट, हत्याएं, बलात्कार, घिनौने अत्याचार, लूट खसोट जैसे बर्बरता पूर्वक अनेक घटनाओं के द्वारा हमले कर पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिससे हिन्दू अपने आपको असहाय मान रहा है।
श्री सुगंधी ने कहा बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं को सुरक्षा, संरक्षण प्रदान करने के लिए वहां की सरकार से चर्चा कर हिन्दुओं को सुरक्षित स्थानों पर रहने का प्रबंध किया जाय। उनको आर्थिक मुआवजा दिया जाय जिससे उनका भरण पोषण हो सके। उनमें व्याप्त भय को दूर किया जा सके। भारत में रह रहे है जिहादी मुसलमान, घुसपैठियों एवं रोहिंग्या लगभग 5 करोड़ बंगलादेशी मुसलमानों को देश से बाहर कर उनको वापस बंगलादेश भेजा जाय। जिससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर आज जो प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है उसे रोका जा सके। श्री सुगंधी ने कहा हमारी भावी पीढ़ी के विकास में बाधा बन कर फर्जी दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवासी प्रमाण पत्र बनाकर हमारे बच्चो के मुख का निवाला छीनकर खा रह रहे और देश में अवैध झुग्गी झोपड़िया बनाकर रह रहे जिहादी मुसलमानों को खदेड़ा जाय। उनको सहयोग करने वाले दंगाइयों, देश की सम्पतियों को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा बंगलादेश के हिन्दू अल्पसंख्यक को देश की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए (भारत की नागरिकता) NRC के माध्यम से नागरिकता प्रदान कर भारत में स्थापित किया जाय। तथा ब्रहमपुर में भी रह रहे बंगलादेशी एवम रोहिंग्या मुसलमानों को वापिस बंगलादेश भेजने की कार्यवाही की जावे। अन्यथा हिन्दू उग्र आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।
उदासीन आश्रम के महंत पुष्करानंद महाराज, राम झरोखे मंदिर के धर्माचार्य नर्मदानंदगिरी महाराज, स्वामीनारायण मंदिर के पीठाधीश कोठारी महाराज ने कहा अगस्त के प्रथम सप्ताह में बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ और प्रधानमंत्री शेख हसीना को उनका देश छोड़ना पड़ा। पिछले महीने से आरक्षण के विरोध में आंदोलन चल रहा था जो धीरे-धीरे हिंसक हो गया।
शैलेंद्र मुखिया जी, पंडित योगेश चतुर्वेदी, बाल्या महाराज, कबीरपंथी महाराज ने एक स्वर में कहा हालांकि अब मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कर लिया गया है परंतु बांग्लादेश से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जो पूरी दुनिया के सनातन धर्म के अनुयायियों को आक्रोशित कर रही है।
शिवसेना के आशीष शर्मा, हिंदू महासभा के दिनेश सुगंधी, गायत्री पीठ के भारद्वाज महाराज ने बताया बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं, बौद्धों, जैनों, सिखों के घरों में आगजनी की जा रही है व उनके साथ लूटपाट बलात्कार किया जा रहे हैं।
बुरहानपुर मज़दूर यूनियन अध्यक्ष ठाकुर प्रियांक सिंह ने कहा प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह गुहार लगाई जा रही है कि बुरहानपुर के युवाओं को बांग्लादेश जाने की अनुमति दी जाए जिससे वहां सनातनियों पर हो रहे हमलों का प्रतिकार किया जा सके और हमारी मां बहनों की रक्षा की जा सके।
धरना प्रदर्शन को स्वामी पुष्करानंदजी महाराज, स्वामी नर्मदागिरीजी महाराज, बाल्या महाराज, मजदुर नेता ठाकुर प्रियांक सिंह, पंडित योगेश चतुर्वेदी, पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, भूषण पाठक ने भी संबोधित किया। इस दौरान ईश्वर चौहान, महेश चौहान, राकेश तिवारी, ओम आजाद, भास्कर चालसे सहित अन्य मौजूद रहे।