22.7 C
Burhānpur
Thursday, November 14, 2024
22.7 C
Burhānpur
Homeअपराधएक दिन में पुलिस की दो उपलब्धि- अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री...
Burhānpur
scattered clouds
22.7 ° C
22.7 °
22.7 °
42 %
2.1kmh
37 %
Thu
23 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
31 °
spot_img

एक दिन में पुलिस की दो उपलब्धि- अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री और अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 आरोपियों को पकड़ा 

  • मप्र के बुरहानपुर से डंपर चोरी कर पार्ट्स अलग किए, महाराष्ट्र में कुछ सामग्री बेच खरीदी बाइक, बेसिक पुलिसिंग से पकड़ाए

  • डंपर चोरी का आरोपी पहले दो दिन के लिए नौकरी करने आया, फिर दिया वारदात को अंजाम

बुरहानपुर। मंगलवार को पुलिस ने एक दिन में ही दो उपलब्धियां हासिल की। अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ा गया, तो वहीं पाचौरी में दबिश देकर अवैध हथिया बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी गई। दरअसल पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है जो मप्र से डंपर चुराकर उसके पार्ट्स अलग कर महाराष्ट्र में बेचने की तैयारी कर रहे थे। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। आरोपियों कुछ पार्ट्स बेच भी दिए थे और उससे 50 हजार रूपए की एक बाइक भी खरीदी थी जिसे पुलिस जब्त कर लिया है।
खास बात यह है कि डंपर चोरी का मुख्य आरोपी एक ड्रायवर निकला जो घटना से करीब 15 दिन पहले ही दो दिनों के लिए डंपर मालिक के यहां का पर आया था। उस पर जब पुलिस ने नजर रखी तो मामले का खुलासा हुआ। एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया पूरे मामले में पहले बेसिक पुलिसिंग पर जोर दिया गया। आरोपी उस समय ट्रेस नहीं हो पाए थे फिर पुराने मुखबिरों को एक्टिव किया। डंपर से जुड़े ड्रायवरों की जानकारी जुटाई गई। तब डंपर मालिक के यहां 15 दिन पहले प्रमोद चौधरी नामक एक ड्रायवर दो दिन के लिए ड्रायविंग के लिए आया था उसकी जानकारी ली। उसे पकड़ा गया तो पूछताछ में उसने बताया संजय नामक आरोपी की मदद से मालेगांव में इमरान शाह से डंपर कटवाया। उसके बचे पार्ट्स बेचने की तैयारी में थे। आरोपियों से ढाई लाख नगद, 4 लाख रूपए के डंपर के पार्ट्स और डंपर के पार्ट्स बेचकर ही खरीदी गई एक बाइक जब्त की गई।
दरअसल 2 अगस्त 24 को मोहम्मद जावेद निवासी लोहारमंडी ने शिकारपुरा थाने में शिकायत की थी कि मेरा टाटा कंपनी का 10 चक्कों का डंपर एमपी 47-एच-0282 कीमत 8 लाख रूपए अज्ञात बदमाश घोसीवाड़ा फाटे के पास जैनाबद से चुराकर ले गए। शिकायत पर शिकारपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया। एसपी ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी में डंपर घटना स्थल से बैरियर इच्छापुर, सावदा, गातेगांव महाराष्ट्र तरफ जाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद साइबर सेल की मदद ली गई। संदेह के आधार पर आरोपी प्रमोद पिता राजाराम चौधरी (47) निवासी अक्षरधाम कॉलोनी लालबाग को पकड़ा गया पूछताछ में उसने गुनाह कुबूला। उसने बताया संजय उर्फ संतोष पिता बलीराम तायड़े 42 निवासी गाते गांव थाना सावदा जिला जलगांव के इमरान शाह पिता वाहिद शाह 36 निवासी अक्सा कॉलोनी नासिक महाराष्ट्र को डंपर दिया है। तीनों आरोपी मालेगांव में डंपर के पार्ट्स निकालकर स्क्रेप बनाकर बेच रहे थे। आरोपियों से 2.50 रूपए नगदी, 4 लाख रूपए के डंपर के पार्ट्स और एक बाइक जब्त की गई। आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार, उप निरीक्षक सखाराम पगारे, प्रधान आरक्षक विजय पाटीदार, भरत देशमुख, अमित शुक्ला सहित अन्य शामिल रहे।

और इधर……।

अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ाई- पुलिस ने 2 आरोपियों से हाथ से बनी 15 अवैध पिस्टल जब्त की 

एसपी बोले-संगठित अपराध कर अवैध पिस्टल का निर्माण किया जाता था
पुलिस ने एक बार फिर अवैध हथियार तस्करों को पकड़ा है। एक अवैध हथियार फैक्ट्री पर पुलिस ने दबिश देकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 अवैध पिस्टल जब्त की गई है। साथ ही भारी मात्रा में हथियार बनाने के औजार जब्त किए हैं।
एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया 26 अगस्त को पुलिस को अवैध हथियार तस्करी की सूचना मिली। खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने अपनी टीम के साथ खकनार पांगरी रोड पर मंदिर के पीछे माता नदी के पास दबिश दी। यहां आरोपी लखन पिता बालु उर्फ हिरचंद 21 निवासी दात पहाड़ी को पकड़ा गया। उसके पास थैली में 5 हाथ से बनी पिस्टल मिली। जिसकी कीमत करीब 75 हजार रूपए है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी लखन ने पिस्टल सरबतसिंग पिता भजन सिंग सिकलीगर निवासी पाचौरी से लेना बताया। आरोपी सरबतसिंग को ग्राम पाचौरी में उसके घर के पीछे जंगल से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर उसके पास से 10 देशी पिस्टल और पिस्टल बनाने के औजार जब्त किए गए। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा- आरोपियों द्वारा संगठित अपराध कर अवैध पिस्टल निर्माण का काम किया जाता था।
यह की गई जब्ती
15 अवैध देशी पिस्टल की कीमत 2.25 लाख है। इस दौरान अवैध पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का सामान मिला जिसमें अधुरी बनी हुई पिस्टल 3 नग, अधुरी बनी हुई पिस्टल के बैरल 3 नग, स्लाइड 3 नग, मैग्जीन 4 नग, मैग्जीन पूरी बनी हुई 1 नग, पिस्टल के सांचे 3 नग, ग्लाइंडर मशीन 4 नग, हथौड़ी 3 नग, आरी 3 नग, ड्रिल मशीन 1, कानस 12 नग, छैनी 7 नग, पिस्टल बनाने की अन्य सामाग्री जब्त की। इस तरह कुल 2.45 लाख का माल बरामद किया गया।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img