-
सकल हिन्दु समाज की ओर से कलेक्टर, एसपी के नाम सौंपा गया ज्ञापन
बुरहानपुर। दलित युवक के साथ हुई मारपीट को लेकर पिछले तीन चार दिनों से समाज के लोगों द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की जा रही है, तो वहीं अब सकल हिन्दु समाज की ओर से भी घटना पर आक्रोश जताया गया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी की धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की गई है। दरअसल समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस ने केवल छोटी धाराओं में ही केस दर्ज किया है। दो दिन पहले समाज के युवाओं ने भी थाने पहुंचकर आक्रोश जताया था।
गौरतलब है कि 26 सितंबर को एक शोरूम में युवक के साथ हुई मारपीट हुई थी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई है। युवक रूपेश सालवे के साथ मारपीट होने पर वह शिकारपुरा थाने रिपोर्ट दर्ज कराने आ रहा था, लेकिन रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में दो दिन पहले युवक के समाजजन ने भी शिकारपुरा थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की थी। सोमवार दोपहर सकल हिन्दु समाज की ओर से प्रियांक सिंह ठाकुर, ओम आजाद, संदीप यादव सचिन गाढे, मयूर तिवारी, आलोक मिश्रा सहित अन्य ने कलेक्टर, एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि 26 सितंबर को बजाज शोरूम के कर्मचारियों द्वारा युवक के साथ रॉड से मारपीट की गई जिससे उसे गंभीर चोंटें आई। जब युवक थाने शिकायत करने जा रहा था तब रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली से उसका एक्सीडेंट हो गया। आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी व हत्या के प्रयास के तहत कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए सकल हिन्दु समाज की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर और ठोस कार्रवाई हो।
यह है पूरा मामला
बाइक सर्विसिंग के लिए शोरूम गए थे दो युवक
26 सितंबर को दोपहर रूपेश पिता सुभाष सालवे निवासी सलीम कॉलोनी को शिकारपुरा थाने से कुछ दूर पहले ट्रैक्टर ट्राली चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले युवक के साथ मारपीट हुई थी। उसके साथी सागर पिता रविंद्र मेढे़ ने पुलिस को शिकायत की कि मैं और मेरी मौसी का बेटा रूपेश 26 सितंबर को दोपहर करीब 12.30 बजे अमरावती रोड स्थित बजाज शोरूम गए थे। बाइक एमपी 68 झेडसी-4072 की सर्विसिंग कराने मधुसूदन बजाज शोरूम गए थे। जब से बाइक ली तब से सर्विसिंग के लिए शोरूम से एक बार भी फोन नहीं आया। इस दौरान इसी बात को लेकर रूपेश और स्टाफ की झूमाझटकी हुई थी। इसके बाद मैं वहां से अपने घर बक्खारी वापस आ गया। रूपेश वहीं था। कुछ देर बाद उसने अपने जीजा को फोन लगाया कि मेरे से साथ शोरूम में मारपीट की गई है। वहीं शोरूम से लौटते समय हादसे में रूपेश की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दो केस दर्ज किए है। एक केस दुर्घटना होने पर ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ दर्ज किया है तो वहीं दूसरा केस युवक के साथी की शिकायत पर दर्ज किया गया है, लेकिन समाजजन, हिन्दु सकल समाज की मांग है कि एससीएसटी की धाराओं में मामला दर्ज किया जाए।
और इधर….
नवदुर्गा उत्सव के दौरान न बजें अश्लील गीत
सकल हिन्दु समाज की ओर से कलेक्टर, एसपी के नाम एक ज्ञापन नवदुर्गा उत्सव को लेकर भी दिया गया। इसमें कहा गया कि नवदुर्गा उत्सव के दौरान देखने में आया है कि गरबा पंडालों में अश्लील गीत बजाने की अवैधानिक परंपरा प्रचलित हो गई जो हिन्दु धर्म के विपरीत है। अश्लील गाने बजाने से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती है इससे जनमानस में हिन्दु धर्म के प्रति विपरीत विचार जन्म लेते हैं। इसलिए गरबा पांडालों में अश्लील गाने व डांस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
…