-
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन
बुरहानपुर। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल की ओर से कलेक्टर और एसपी देवेंद्र पाटीदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा कि गरबा हिन्दू संस्कृति की महत्वपूर्ण पहचान और आध्यात्मिकता से जुडा हुआ आराधना करने का माध्यम है। परन्तु बुरहानपुर के कुछ व्यावसायिक लोगों द्वारा गरबों के नाम पर अश्लिलता, लव जिहाद, संस्कृति से खिलवाड़ व युवक युवतियों का सामाजिक पतन किया जा रहा है जिससे हिन्दू समाज की मान बिन्दुओं को भंग करने का कार्य हो रहा है। समाज की आस्थाओं के साथ खिलवाड किया जा रहा है। गरबा आयोजन समिति के सामने हम हमारी कुछ बिंदु या मांग रख रहे हैं, कभी इन्हें आपके गरबा आयोजन में नहीं लाया गया तो हम यह आयोजन नहीं होने देंगें ऐसा हम आपको विश्वास दिलाते हैं।
गरबा पाण्डाल में किसी भी गैर हिन्दू या विधर्मी का प्रवेश निषेध रहेगा। गरबा एक पारंपरिक नृत्य है, जिसे कपल डांस के रूप में न किया जाए। गरबा पाण्डाल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति महिला को तिलक लगाने की व्यवस्था एवं इनके आधार कार्ड देखकर ही प्रवेश दिया जाए। गरबा स्थल पर पारंपरिक परिधान व वेशभूषा, जैसे साड़ी, सलवार सूट, लंहगा कुर्ता पैजामा आदि ही पहने जाये।।वेस्टर्न कपडों का प्रयोग ना करें। स्पांसरशिप, लाईट, साउण्ड, टेण्ट एवं अन्य तरह की व्यवस्था के लिये हिन्दू व्यक्ति ही रहे, किसी विधर्मी को इसमें ना रखा जाये। ना ही उन्हें मंच पर स्थान दिया जाए।
गरबा मातारानी की आराधना का पर्व है, इसमें किसी भी प्रकार की फिल्मी व अश्लिलता युक्त गीतों का प्रयोग ना हो। भाईयों एवं बहनों का गरबा करने का स्थान अलग-अलग हो। लव जिहाद, धर्मान्तरण के विषय में जागरुकता, के लिये आपके द्वारा रोजाना कुछ प्रयास किया जाए। किसी भी एक दिन शस्त्र पूजन अनिवार्य करें व उसका महत्व बतायें।