-
कईं दिनों से चल रही थी तैयारियां, हजारों की संख्या में रावण देखने पहुंचे लोग
बुरहानपुर। जिले में विजयादशमी के अवसर पर उल्लास का माहौल रहा। बाजारों में आम दिनों की तुलना में पिछले दो तीन दिनों से भीड़ काफी अधिक नजर आई। शनिवार को रावण दहन हुआ। बुरहानपुर में 51 फीट उंचे रावण के पुतले का दहन हुआ तो वहीं नेपानगर में करीब 100 फीट का रावण बनाया गया था। यहां मेला भी आयोजित हुआ। नेपानगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग रावण दहन देखने के लिए पहुंचे।
शाम 5.30 बजे से मार्ग बंद किया
शनिवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक अर्चना चिटनिस सहित अन्य जनप्रतिनिधि रेणुका मंदिर के पास पहुंचे। जहाँ दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान रावण दहन हुआ। रावण दहन के कारण शाम 5.30 बजे से रास्ता बंद कर दिया गया। करीब 20 हजार से ज्यादा लोग यहां रावण दहन देखने पहुंचे। पुलिस विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह जगह बेरीकेड्स लगाए थे। रावण दहन के साथ ही यहां 10 दिन से चल रहे मेले का भी समापन हो गया है। दशहरा मैंदान पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की झांकी काफी आकर्षण का केंद्र रही। वहीं लालबाग में भी रावण दहन किया गया। यहां करीब 35 फीट उंचे पुतले का दहन किया गया। शाम 6 बजे सागर टॉवर के पास कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान कांग्रेस भाजपा नेताओं सहित काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।