-
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कृषि उपज मंडी का किया औचक निरीक्षण
-
व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बुरहानपुर। कृषि उपज मंडी में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सांसद अचानक मंडी पहुंचे। यहाँ मंडी अफसरों में हडकंप मच गया। मंडी की व्यवस्थाओं को देख सांसद ने नाराजगी जताते हुए अफसरों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कृषि उपज मंडी में किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए। सांसद ने कहा व्यापारियों को खुली छुट देना और किसानों को परेशान करने की व्यवस्था को तत्काल बंद करे जिम्मेदार अफसर।
दरअसल सोमवार को खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कृषि उपज मंडी रेणुका रोड़ का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कृषि उपज मंडी में किसानों को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंडी में साफ सफाई,किसानों के लिए पेयजल की व्यवस्था आदि को देखा। मंडी में अपनी उपज लेकर बेचने आए किसानों से चर्चा कर उनके समस्याओं को जाना। किसानों ने बताया कि लंबे समय से मंडी में एक तौल काटा बंद पड़ा है, सांसद पाटील ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व वाले भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की सरकार है। किसानों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। तौल कांटे को जल्द शुरू करवाये, वही सीसीटीवी कैमरो की संख्या को बढ़ाकर मंडी में आये उपज की मॉनिटरिंग की जाए।
व्यापारियों से वसूल करे राशि
किसानो ने सांसद श्री पाटील को बताया कि कृषि उपज मंडी के शेड में उपज की नीलामी के बाद वहां के कुछ व्यापारियों द्वारा लंबे समय तक शेड से खरीदी गई उपज को शेड से खाली नहीं कराया जाता है। जिस कारण नीलामी में आये किसानों को शेड में उपज रखने के लिए असुविधा होती है। इस पर सांसद ने मंडी सचिव को लताड़ लगाते हुए कहा कि उपज नीलामी के बाद शेड में दो-तीन दिन तक रहे समझ में आता है इससे अधिक समय लगता है तो इन व्यापारियों से किराए की राशि वसूल की जाये। साथ ही उन्होंने किसान भाइयों से कहा कि किसान और व्यापारियों के बीच में सामंजस्य बना रहे तब ही मंडी की व्यवस्था सुचारू होगी। निरीक्षण के दौरान मंडी के प्रभारी व अपर कलेक्टर राजेश पाटीदार, मंडी सचिव हरेंद्र सिंह सिकरवार, सहायक उप निरीक्षक श्रीकांत गंगराड़े,भाजपा के वरिष्ठ नेता किशोर शाह, मनोज टंडन, प्रभाकर मुंगसे, मोहन पाटील आदि मौजूद रहे।