-
प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक रविंद्र महाजन बोले-जिला पंचायत सीईओ के निर्देश
-
शिक्षा विभाग ने पद से हटाया, भोपाल स्तर से खंडवा की एक हाईस्कूल के प्राचार्य को बनाया बुरहानपुर जनशिक्षा केंद्र का जिला परियोजना समन्वयक
बुरहानपुर। सालों से बुरहानपुर में ही पदस्थ शिक्षा विभाग के रविंद्र महाजन कभी कहीं किसी स्कूल के प्राचार्य बन जाते है तो कभी प्रभारी डीईओ। इन दिनों काफी समय से वह जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक का पद संभाल रहे हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने बिना काउंसलिंग किए ही जन शिक्षकों और बीएसी के पद भर दिए। उनका कहना है कि यह नियुक्ति मैंने खुद नहीं की है, बल्कि इसके के लिए जिला पंचायत सीईओ ने कहा था।
इधर राज्य सरकार उन्हें कुछ दिन पहले ही इस पद से हटाकर प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल गुजरखेड़ी ब्लाक पुनासा जिला खंडवा संतोष कुमार नामदेव को बुरहानपुर जिला शिक्षा केंद्र का जिला परियोजना समन्वयक बनाया गया है। जिला परियोजना समन्वयक के पद पर प्रभारी के तौर पर काफी समय से रविंद्र महाजन काम कर रहे थे। हाल ही में राज्य सरकार की ओर से जन शिक्षकों और बीएसी की काउंसलिंग किए जाने के लिए आदेश दिए गए थे, कईं जिलों में यही स्थिति बनी, लेकिन कुछ जगह काउंसलिंग ही नहीं कराई गई। इसमें बुरहानपुर जिला भी शामिल है, जहां काउंसलिंग नहीं कराई गई। जबकि इसके लिए एक दिन व समय निर्धारित कर शिक्षकों को बुलाया जाना था, लेकिन रविंद्र महाजन ने अपनी मर्जी से पद भर दिए। उनका कहना है कि जिला पंचायत सीईओ ने इसके लिए लिखित आदेश दिए थे।
काउंसलिंग करने की बजाए आवेदन के आधार पर पद भरे
काउंसलिंग की बजाए डीपीसी रविंद्र महाजन ने आवेदनों के आधार पर पद भर दिए हैं। उनका कहना है कि जरूरत पड़ने पर तीन चार नियुक्ति आवेदनकर्ताओं की सहमति से ही कर दी गई है, लेकिन इसे नियम के विपरीत माना जाता है। कहीं भी नियुक्ति करने से पहले काउंसलिंग की जा सकती थी, लेकिन जिला शिक्षा केंद्र ने इसके लिए आवेदन तो बुला लिए, लेकिन नियुक्ति काउंसलिंग करके नहीं की।
संतोष नामदेव संभालेंगे प्रभार
राज्य सरकार ने संतोष नामदेव प्राचार्य पुनासा को बुरहानपुर जिला शिक्षा केंद्र का जिला परियोजना समन्वयक नियुक्त किया है। उन्होंने अभी ज्वाइनिंग नहीं दी है। बताया जा रह है कि वह जल्द ही इस पद पर ज्वाइनिंग देंगे। वहीं प्रभारी डीपीसी रविंद्र महाजन को लेकर किसी तरह का आदेश अभी जारी नहीं हुआ है।
यह बोले प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक
प्रभारी जिला परियोजन समन्वयक रविंद्र महाजन ने कहा-जिले में नियुक्ति नहीं हुई है। कुछ लोगों को रखा है। आरएसके से अभी निर्देश नहीं है। जो आवेदन आए थे उनकी सहमति के आधार पर जनशिक्षक, बीएसी को रखा गया है। इसे लेकर जिला पंचायत सीईओ ने लिखित आदेश दिए थे। अभी तीन जनशिक्षक के भरे हैं उसमें से एक पहले से ही कार्यरत था। टीचर्स को जन शिक्षक बनाया है और जिनके बीएसी के आवेदन थे उन्हें बीएसी बनाया गया है।