18.8 C
Burhānpur
Thursday, November 14, 2024
18.8 C
Burhānpur
Homeअपराधफ़्लैट में तीन लड़कियों के साथ धराया फैजान, आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद
Burhānpur
clear sky
18.8 ° C
18.8 °
18.8 °
55 %
0.6kmh
0 %
Thu
31 °
Fri
32 °
Sat
32 °
Sun
32 °
Mon
31 °
spot_img

फ़्लैट में तीन लड़कियों के साथ धराया फैजान, आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद

  • हिंदू संगठन का आरोप- आरोपी फैजान हिंदू लड़कियों को अनैतिक कार्यों में फंसा रहा था

इंदौर। हिंदू संगठनों के कुछ सदस्यों ने इंदौर के महालक्ष्मी नगर स्थित एक फ्लैट पर छापा मारकर देवास निवासी फैजान उर्फ गोल्डी को तीन लड़कियों के साथ पकड़ा। संगठन का कहना है कि उन्हें फ्लैट में अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी।
फ्लैट में छापा मारने पर तीन लड़कियां मिलीं, जिनमें से दो दिल्ली और एक खरगोन की रहने वाली हैं। वहां हुक्का और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी पाई गई। फैजान स्वयं नशा करता था और लड़कियों को भी नशा करवा रहा था। उसकी मोबाइल चैट्स देखने पर देह व्यापार से जुड़ी बातचीत मिली। हिंदू संगठन के अनुसार, वह हिंदू लड़कियों को अनैतिक कार्यों में फंसा रहा था। संगठन के सदस्यों ने फैजान की पिटाई कर उसे लसूड़िया पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने फ्लैट से तलवार, लाइटर के रूप में एक पिस्टल, और एक एयरगन बरामद की। पुलिस अब फैजान से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार वह कहां से लाया था। पुलिस फ्लैट पर मिली युवतियों से भी पूछताछ करेगी कि वे इंदौर में क्या काम कर रही थीं।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि फैजान अनैतिक कार्यों में लिप्त था और युवतियों से भी ऐसा ही करवा रहा था। वह उन्हें नशे का सामान भी देता था। संगठन को सूचना मिली थी कि वहां अवैध गतिविधियाँ हो रही थीं। इसके अलावा, एक अन्य घटना में, हिंदू संगठनों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी अबेद को पकड़ा। वह महालक्ष्मी नगर के एक फ्लैट में एक युवती के साथ रह रहा था। बताया गया कि दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं। संगठन ने आरोप लगाया कि युवक युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा था। पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज कर युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
वीडियो बनाकर करवाता था ब्लैकमेल
हिंदू संगठनों का आरोप है कि फैजान फ्लैट पर कस्टमर्स के साथ युवतियों के वीडियो भी बनवा लेता था। इसके बाद उन्हें यही वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करवाता था। उसके मोबाइल में कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। इस आरोप पर पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है।

spot_img
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

spot_img
spot_img